राजस्थान

rajasthan

Drunken Ruckus In Barmer : शराबी ने जमकर मचाया उत्पात, पुलिस पहुंची तो शराबी की मां जीप के आगे आ गई!

By

Published : Jan 16, 2022, 10:49 PM IST

Updated : Jan 17, 2022, 9:18 AM IST

राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय के शहीद सर्कल पर रविवार देर शाम एक शराबी ने जमकर ड्रामा (Drunken Ruckus In Barmer) किया. शराबी नशे में इतना चूर था कि एक व्यक्ति के पीछे भागने लगा. इसके बाद आसपास के लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो शराबी की मां और महिलाओं ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया.

बाड़मेर. शहर पुलिस को शराबी के चक्कर में हंगामे का सामना करना पड़ा. शहीद सर्किल पर एक शराबी नशे में जमकर ड्रामा (Drunken Ruckus In Barmer) कर रहा था. शराबी आसपास के लोगों को परेशान कर रहा था. इसी दौरान जब शराबी उत्पात मचाने लगा तो लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को फोन कर दिया.

मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस मामले को संभालती इससे पहले ही घटनास्थल पर पहुंची महिलाओं ने हंगामा खड़ा कर दिया. जब कोतवाली पुलिस ने शराबी को पकड़कर ले जाने के लिए गाड़ी में बैठाया तो महिलाएं जीप के आगे आ गई और जमकर उत्पात करने लगीं. इसके बाद पुलिस मामले शांत करवाया. देखते-देखते तमाशा इतना बढ़ गया कि चारों तरफ भीड़ इकट्ठा हो गई.

पढ़ें-Churu Suicide Video: 'मैं मरने जा रहा हूं, मेरी बॉडी का पोस्टमार्टम मत करवाना'...सुसाइड से पहले युवक ने बनाया वीडियो...किया वायरल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शराबी नशे में चूर था. इसी के साथ मारपीट करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन हमने उसे छुड़वा दिया. उसके बाद कोतवाली थाने फोन किया. पुलिस आई तो शराबी की माँ ने पुलिस की जीप के आगे आकर राजकार्य में बाधा डाली. आखिरकार पुलिस दोनों को जीप में डालकर कोतवाली थाना पुलिस ले गई.

Last Updated : Jan 17, 2022, 9:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details