राजस्थान

rajasthan

आरएएस की मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2024, 5:07 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 5:16 PM IST

RAS Main Exam बाड़मेर में आरएएस की मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन है.

आरएएस की मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग
आरएएस की मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग

बाड़मेर.राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं की सबसे बड़ी भर्ती आरएएस की मुख्य परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है. अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की. विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे सरकारी सेवाओं में कार्यरत अभ्यर्थियों ने कहा कि इस परीक्षा को लेकर उन्हे तैयारी करने का समय नहीं मिला, इसलिए परीक्षा की तिथि आगे को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

अभ्यर्थियों ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस 2023 मुख्य परीक्षा आगामी 27, 28 जनवरी को आयोजित की जा रही है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने परीक्षा अपने तय समय से 2 महीने आगे करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के बाद मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित की गई, जिसमें मात्र तीन महीने का समय दिया गया, जो कि अब तक का सबसे कम है.

इसे भी पढ़ें-आरएएस मेंस को स्थगित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लामबंद, बोले- RPSC ने नहीं दिया समय

अभ्यर्थी नहीं कर पाए परीक्षा की तैयारी :अभ्यर्थियों ने बताया कि अक्टूबर माह में परिणाम के समय आदर्श आचार संहिता लगी थी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कई अभ्यर्थी सरकारी सेवाओं में भी हैं, जिनको चुनाव ड्यूटी पर लगा दिया गया था, इसके कारण उनको तैयारी करने का पर्याप्त समय नहीं मिल पाया. अभ्यर्थियों के अनुसार आयोग की ओर से हमेशा यह तर्क दिया जाता है कि वह यूपीएससी की तर्ज पर कार्य कर रहा है, जबकि यूपीएससी अपनी आगामी परीक्षाओं का कैलेंडर 1 साल पहले जारी कर देता है. जिससे अभ्यर्थी को यह पता होता है कि उसकी प्रारंभिक प्ररीक्षा एवं मुख्य परीक्षा कब आयोजित की जाएगी. जबकि आरपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के बाद मुख्य परीक्षा की तारीख बताता है, जिसके कारण कम समय में अभ्यर्थी पाठ्यक्रम की तैयारी नहीं कर पाता.

Last Updated : Jan 4, 2024, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details