बाड़मेर. बाड़मेर में कॉलेज प्रोफेसरों छेड़छाड़ मामले (barmer molestation case) में नया मोड़ आ गया है. प्रोफेसरों ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. प्रोफेसरों ने पुलिस को बताया कि लड़की और एक लड़का आपत्तिजनक हालत में थे, इसे जुड़े फोटो भी प्रोफेसर ने पेश किये.
जिले के महिला थाने में युवती ने प्रोफेसरों पर छेड़छाड़ के आरोप (molestation charges against barmer college professor) लगाए थे. इस मामले में अब दोनों प्रोफेसरों ने कुछ तस्वीरों के साथ अपनी सफाई दी है. प्रोफेसर का आरोप है कि उसने कॉलेज परिसर में लड़की को लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था. वे दोनों बियर पी रहे थे. उन्हें रोका तो छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया. दोनों प्रोफेसरों ने युवती के के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि कॉलेज परिसर में लड़का और लड़की आपत्तिजनक स्थिति में बैठे बियर (barmer college campus beer case) पी रहे थे. जब उन्हें रोका गया तो दोनों बदतमीजी पर उतर आए, इतना ही नहीं, झूठा मुकदमा भी दर्ज करा दिया. कोतवाली थाना अधिकारी उगमराज सोनी के अनुसार सह प्राचार्य उमेद सिंह और राजीव सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया है.