राजस्थान

rajasthan

बाड़मेर में नाबालिग विवाहिता से दुष्कर्म : मां के निधन के बाद पिता ने नाबालिग बेटी की शादी मंदबुद्धि से की..ससुर-देवर करते रहे रेप, बाल आयोग ने लिया संज्ञान

By

Published : Dec 18, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 5:15 PM IST

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक नाबालिग लड़की के जबरन विवाह और देह शोषण का मामला (Minor Girl marriage and rape case in Barmer ) सामने आया है. इस पर बाल आयोग ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को FIR दर्ज करने के निर्देश दिये हैं.

rape of minor married girl in Barmer
बाड़मेर में नाबालिग विवाहिता से दुष्कर्म

बाड़मेर.बाड़मेर जिले में नाबालिग बच्ची का जबरन शादी कर शारीरिक शोषण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाल आयोग में शिकायत के बाद बाड़मेर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में संज्ञान (Children Commission on Barmer rape case) लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इस पूरे मामले में बाल आयोग ने एसपी से 3 दिन में रिपोर्ट मांगी है. जानकारी के अनुसार बाल आयोग को एक शिकायत मिली थी. जिसमें बताया गया कि चौहटन निवासी नाबालिग लड़की की मां की मृत्यु 2019 में हो गई थी. कुछ समय बाद ही पिता ने नाबालिग की शादी रामसर के एक युवक से कर दी. आरोप है कि युवक मंदबुद्धि था और इसका फायदा उठाकर ससुर और देवर नाबालिग का देह शोषण कर रहे थे.

बाड़मेर मामले में सीडब्लूसी सदस्य का बयान

इस मामले में बाल आयोग ने बाड़मेर सीडब्ल्यूसी सहित पुलिस को पत्र लिखकर 20 तारीख तक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. रामसर थाना अधिकारी सहीराम के अनुसार बाल आयोग के निर्देश पर नाबालिग को सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया गया. नाबालिग के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें- Self defence training in Bharatpur: सशक्त होंगी बेटियां...105 महिला पीटी टीचर ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

हालांकि इस मामले में सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष चेतनराम चौधरी का कहना है कि शिकायत के आधार पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. बाल आयोग ने संज्ञान भी लिया है. यह बात शिकायत में कही गई है कि बालिका नाबालिग है और पैसे लेकर उसका विवाह किया गया है, जहां उस पर अत्याचार किये जा रहे हैं. बालिका के पास आयु संंबंधी कोई दस्तावेज नहीं है, बालिका यह भी कह रही है कि उसने मर्जी से शादी की है और ससुराल में खुश है.

चेतनराम ने कहा कि फिर भी शिकायत के आधार पर लड़की का मेडिकल कराके आयु जानने और शिकायत के तथ्यों की सही जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है. बाड़मेर पुलिस को इस मामले में एक पत्र लिखा था. शनिवार को रामसर पुलिस ने नाबालिग बच्ची को सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया है.

Last Updated :Dec 18, 2021, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details