राजस्थान

rajasthan

बाड़मेर : विधायक और कलेक्टर ने 30 बेड के कोविड केयर सेंटर का किया शुभारंभ

By

Published : May 16, 2021, 6:24 PM IST

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि जिस तरह से कोविड-19 का संक्रमण फैल रहा है उसे देखते हुए लगातार सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है, ताकि मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.

विधायक मेवाराम जैन
विधायक मेवाराम जैन

बाड़मेर.कोरोना की दूसरी लहर में जिस तेजी से संक्रमण फैल रहा है उसे देखते हुए जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि लगातार व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के प्रयास में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में रविवार को गडरारोड मार्ग स्थित सोनाणी बोहरा चैरिटेबल ट्रस्ट भवन में 30 बेड के भगवान महावीर कोविड केयर सेन्टर का शुभारम्भ बाड़मेर जिला कलेक्टर लोकबन्धु एवं विधायक मेवाराम जैन ने शुभारंभ किया.

पढ़ें- बाड़मेर: गुड़ामालानी में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग, एक व्यक्ति की मौत, 4 घायल

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि जिस तरह से कोविड-19 का संक्रमण फैल रहा है उसे देखते हुए लगातार सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है, ताकि मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. ऐसे में आज भगवान महावीर इंटरनेशनल संस्थान की ओर से तैयार किए गए 30 बेड भगवान महावीर कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया. जिससे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पर लगातार बढ़ रहे मरीजों के भार में कुछ कमी आएगी. यहां पर तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गई है ये कोविड केयर आज से ही शुरू हो जाएगा. विधायक मेवाराम जैन ने भामाशाह का आभार जताते हुए आमजन से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की भी अपील की.

बता दे कि भगवान महावीर कोविड केयर सेन्टर की तैयारियों को लेकर पिछले तीन दिनों से विधायक मेवाराम जैन टीम के सदस्य जुटे हुए है. इस कोविड केयर सेन्टर में मेडिकल से जुडी सभी इमरजेंसी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. भगवान महावीर कोविड केयर सेन्टर में फिलवक्त 30 बेड की व्यवस्था की गई. जिसे आवश्यकता पड़ने पर 50 बेड तक बढ़ाया भी जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details