राजस्थान

rajasthan

घूसखोरी ऐसी भी : AEN साहब ने रिश्वत में मांगी दारू की बोतल, सवर्ण परिवार से मांगे एक-एक हजार और दलित को दी 500 रुपए की छूट

By

Published : Jun 30, 2021, 2:12 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 2:24 PM IST

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की भ्रष्ट अफसरों पर शिकंजा की ताबड़तोड़ कार्रवाईयां जारी हैं. बुधवार को बाड़मेर जिले के सिवाना में एसीबी (ACB Trap in Siwana Barmer) ने घूस में दारू की बोतल मांगने वाले बिजली विभाग के एईएन (AEN) को गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से रिश्वत की राशि भी जब्त की गई है.

Barmer बाड़मेर
Barmer बाड़मेर

सिवाना (बाड़मेर). राजस्थान के बाड़मेर जिले के विद्युत विभाग में ट्रांसफार्मर बदलवाने के नाम पर इंजीनियर जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. किसानों ने जब ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए इंजीनियर से आवेदन किया तो इंजीनियर ने कहा कि इसके लिए आपको पैसे देने पड़ेगे. किसान ने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी जिसके बाद आज कार्रवाई करते हुए में घूसखोर AEN को 10 हजार 500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है. एसीबी की इस कार्रवाई के बाद विद्युत विभाग में जमकर हड़कंप मच गया. आरोपी के खिलाफ एसीबी आगे की कार्रवाई कर रही है.

बाड़मेर में एसीबी ट्रैप

बाड़मेर एसीबी के एएसपी रामनिवास ने बताया कि परिवादी नकुलसिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके निवास स्थान देदाजी की ढाणी में लगे घरेलू कनेक्शन का ट्रान्सफार्मर जो अभी 5 एचपी लोड का है उसे 25 एचपी का करवाने हेतु प्रतापाराम विश्नोई सहायक अभियन्ता से उनके कार्यालय में मिला था. बीते शुक्रवार को हुई मुलाकात में इंजीनियर ने कनेक्शन की संख्या के बारे में पूछा. परिवादी ने बताया कि ट्रांसफार्मर से फिलहाल कुल 16 कनेक्शन हैं लेकिन उसका लोड कम है.

पढ़ें : गड़बड़झाला: फैक्ट्री मालिक ने बिना सूचना के ही 220 कार्मिकों को लगवा दी वैक्सीन, ऊपर से धमकी भी

घूस में मांगी दारू की बोतल

एसीबी ने बताया कि परिवादी से काम की एवज में एईएन ने 5 सवर्ण परिवारों के कनेक्शन के बदले एक हजार रुपए प्रति परिवार और बाकी 11 दलित परिवारों से कनेक्शन की एवज में 500-500 रुपए प्रति परिवार के हिसाब से मांग की. इतना ही आरोपी ने परिवादी से एक महंगी दारू की बोतल भी रिश्वत में मांग डाली. इस तरह कुल 10500 की डिमांड की गई. एसीबी के समक्ष परिवाद पेश होने के बाद मामले का सत्यापन करवाया गया. बुधवार को दिन एसीबी ने ट्रैप का आयोजन कर 10 हजार 500 रुपए की घूस लेते हुए आरोपी एईएन को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफअग्रिम कार्रवाई जारी है.

Last Updated : Jun 30, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details