बाड़मेर. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. इस बीच लोगों को अस्पताल में बेड समेत कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. लोगों की परेशानी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि लगातार व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने में जुटे हैं. इसके तहत शुक्रवार को कन्या महाविद्यालय में 40 बेड के कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया.
कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव ने किया. इस दौरान विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण कन्या महाविद्यालय में पूर्व में लगाए गए 100 बेड भी फुल हो चुके हैं. इसलिए 40 बेड का और कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके. विधायक ने कहा कि बीमारी के सामान्य लक्षण सामने आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर चेकअप करवाएं.