राजस्थान

rajasthan

बाड़मेर में रेंज स्तरीय पुलिस सम्मान, 105 पुलिस अधिकारी, जवान हुए सम्मानित

By

Published : Apr 25, 2023, 4:09 PM IST

राजस्थान पुलिस दिवस को लेकर बाड़मेर में रेज स्तरीय (105 policemen were honored ) सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान रेंज के 105 पुलिस अधिकारी और जवानों को सम्मानित किया गया.

105 policemen were honored,  range level felicitation ceremony
बाड़मेर में रेंज स्तरीय पुलिस सम्मान.

बाड़मेर.राजस्थान पुलिस दिवस को लेकर बाड़मेर की पुलिस लाइन में रेंज स्तरीय दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को उल्लेखनीय कार्य के लिए रेंज के 105 पुलिस अधिकारी और जवानों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जय नारायण शेर ने शिरकत की.

बाड़मेर के पुलिस लाइन में रेंज स्तरीय राजस्थान पुलिस दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इसके तहत दूसरे दिन पुलिस लाइन परिसर में पुलिस दिवस सम्मान समारोह हुआ. समारोह के दौरान परेड का आयोजन किया गया. जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जय नारायण शेर ने बताया कि राजस्थान पुलिस दिवस के उपलक्ष मे जोधपुर रेंज स्तरीय समारोह बाड़मेर मे आयोजित किया गया. उन्होंने बताया कि जोधपुर रेंज के जिलों के 105 अधिकारियों एवं जवानों को सर्वोत्तम सेवा चिह्न, अति उत्तम सेवा चिह्न व उत्तम सेवा चिह्न प्रदान किए गए. साथ ही पुलिस लाइन में स्थित पुस्तकालय में पुलिस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस से सम्बंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई है.

पढ़ेंः Rajasthan Police Foundation Day 2023 : धौलपुर में उत्कृष्ट कार्य के लिए 12 पुलिसकर्मी सम्मानित

उन्होंने बताया कि रेंज स्तरीय समारोह में पुलिस का सहयोग करने वाले आम नागरिंकों का भी सम्मान किया गया. इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक जय नारायण शेर ने बाड़मेर पुलिस लाइन परिसर में नवनिर्मित आरक्षी भवन एवं डिस्पेशनरी भवन का उदघाटन तथा टेनिस कोर्ट का शिलान्यास किया. इस दौरान जिला कलेक्टर लोकबंधु, एसपी दिंगत आनंद , एएसपी सत्येंद्रपाल सिंह , जिले के वृताधिकारी , थानाधिकारी व संचित निरीक्षक आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details