राजस्थान

rajasthan

Theft in Baran : एक रात में 3 मकानों को बनाया निशाना, लाखों की चोरी कर हुए फरार

By

Published : Oct 20, 2022, 4:49 PM IST

बारां में चोरों ने एक ही रात में 3 मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की (Theft in Three houses in Baran) घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Theft in Baran
Theft in Baran

बारां. जिले के अंता में चोरों ने एक ही रात में 3 मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की (Theft in Three houses in Baran) घटना को अंजाम दिया है. पीड़ितों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि चोर करीब 7.5 लाख के गहने चोरी करने में कामयाब रहे.

पीड़ित पलायथा निवासी नवल सुमन अध्यापक ने बताया कि परिवार के लोग कोटा गए हुए थे. इस दौरान अज्ञात चोरों ने घर में घुस कर करीबन 6 लाख के सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए. इसी तरह दूसरी चोरी एक विधवा महिला प्रमिला सुमन के घर पर हुई. जहां चोर घर का ताला तोड़कर करीबन 1.5 लाख के गहने लेकर फरार हो गए. वहीं, तीसरी चोरी ब्रह्मानंद बाबर के घर पर की गई, लेकिन यहां चोरों को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें. दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला से लूटे 3 लाख रुपए, बंदूक की नोक पर दिया वारदात को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details