राजस्थान

rajasthan

बारां: छबड़ा में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के कुलदेवता के मंदिर में चोरी, करीब 90 हजार ले उड़े चोर

By

Published : Feb 11, 2021, 10:08 AM IST

बारां के छबड़ा में बुधवार रात अज्ञात चोरों ने छबड़ा के निपानिया स्तिथ कटारमल मन्दिर पर दान पेटी चुराने का मामला सामने आया है. चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़ मन्दिर परिसर में ही पेटी को फेंककर 80 से 90 हजार की नकदी ले गए. वहीं यह मंदिर मध्य प्रदेश बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी के कुल देवता का बताया गया है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, ,Baran news
छबड़ा में राष्ट्रीय महासचिव के कुलदेवता मन्दिर में हुई चोरी

छबड़ा (बारां).भले ही सुनने में यह अटपटा लगे मगर यह सच है कि मध्य प्रदेश बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी के छबड़ा स्थित कुलदेवता मन्दिर में अज्ञात चोरों ने दान पेटी को तोड़ हजारों की नकदी चुरा ले जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इतने बड़े राष्ट्रीय महासचिव के छबड़ा निपानिया स्थित सभी सुविधायुक्त बड़े और विशाल मंदिर में अज्ञात चोरों के जरिए चोरी किए जाने की घटना को लेकर पुलिस भी हतप्रद थी.

छबड़ा में राष्ट्रीय महासचिव के कुलदेवता मन्दिर में हुई चोरी

वहीं सूचना के बाद छबड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया तो कैमरे में रात को 4 से 5 अज्ञात नकाबपोश लोगों के चेहरे दिखाई दिए. इन अज्ञात चोरों की ओर से मन्दिर की दान पेटी को उठा और उसके ताले तोड़ पेटी को फेंककर करीबन 80 से 90 हजार की नकदी चुरा ले गए.

यह भी पढ़ें:बड़ी खबर : पेट्रोल-डीजल ने कीमतों में बनाया रिकॉर्ड, पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 32 पैसे महंगा

बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय छबड़ा के निपानिया गांव से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने निपानिया गांव की डूंगरी पर ही उनके पिता की स्मृति में कटारमल मन्दिर के नाम से अपने कुल देवता और शिवजी का बड़ा आलीशान भव्य मंदिर बनवाया है. जहां प्रतिवर्ष उनका सम्पूर्ण परिवार और वो अपने कुल देवता की पूजा करने आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details