राजस्थान

rajasthan

बारां: छबड़ा में दंगे के दौरान आगजनी और हिंसा की शिकार हुई दुकानों का DIG ने किया निरीक्षण

By

Published : May 20, 2021, 5:17 PM IST

बारां के छबड़ा में गत दिनों दंगे के दौरान आगजनी और हिंसा की शिकार हुई दुकानों के निरीक्षण और घटना की जांच को लेकर गुरुवार को जयपुर सीआईडीसीबी डीआईजी अनिल टाक और एसपी सुनील विश्नोई ने छबड़ा पहुंचकर दुकानों का निरीक्षण किया. साथ ही पीड़ित दुकानदारों से वार्ता की.

छबड़ा में दंगा  बारां में दंगा  बारां न्यूज  छबड़ा न्यूज  सीआईडीसीबी डीआईजी अनिल टाक  CIDCB DIG Anil Tak  Arson and v Chhabra News  Baran News  Arson and violence
हिंसा की शिकार हुई दुकानों का DIG ने किया निरीक्षण

छबड़ा (बारां).छबड़ा में गत दिनों दो समुदायों के बीच हुए दंगे के दौरान आगजनी और हिंसा की शिकार हुई दुकानों के निरीक्षण और घटना की जांच को लेकर सीआईडीसीबी डीआईजी अनिल टाक और एसपी सुनील विश्नोई ने छबड़ा पहुंचकर दुकानों का निरीक्षण किया. साथ ही घटना में पीड़ित दुकानदारों से वार्ता भी की.

हिंसा की शिकार हुई दुकानों का DIG ने किया निरीक्षण

बता दें, दोपहर करीब 1 बजे छबड़ा पहुंचे डीआईजी, एसपी और क्राइम विजलेंस कोटा एडिशनल एसपी कैलास डांग ने मय टीम के साथ छबड़ा के अलीगंज बाजार और लोटा भेरू सहित अन्य घटनास्थल का दौरा कर दुकानों का बारीकी से निरीक्षण किया. वहीं डीआईजी के छबड़ा दौरे की जैसे ही पीड़ित दुकानदारों को सूचना मिली. दोनों पक्षों के पीड़ित दुकानदारों ने अलग-अलग रूप में डीआईजी टाक से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई.

यह भी पढ़ें:नाकाबंदी में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर बाइक छुड़ा कर भागे 2 बदमाश गिरफ्तार

डीआईजी टाक ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, अपराधी कोई भी हो, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं टाक ने शेष फरार अन्य आरोपियों की भी शीघ्र ही गिरफ्तारी होने का आश्वासन दिया है. टाक ने कहा, पुलिस के पास जो भी साक्ष्य हैं और होंगे. जो भी जिनके विरुद्ध मुकदमें दर्ज हैं. उनके खिलाफ बिल्कुल कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details