राजस्थान

rajasthan

नहर में तैरती मिली लाश, मांगरोल थाना पुलिस ने की शिनाख्त

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2023, 9:18 PM IST

बारां के मांगरोल कस्बे के दाईं मुख्य नहर से शनिवार को एक अधेड़ की लाश बरामद हुई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

बारां.जिले के मांगरोल कस्बे के दाईं मुख्य नहर से शनिवार को एक अधेड़ की लाश बरामद हुई. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एकत्रित हो गए. वहीं, इसके बाद उक्त घटना की सूचना मांगरोल थाने को दी गई, जिसके थाना अधिकारी सहदेव मीणा पुलिस जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मांगरोल अस्पताल भेज दिया.

थाना अधिकारी सहदेव मीणा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अंता थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी बाबूलाल पुत्र रामचन्द्र गुर्जर (50) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि परिजनों का कहना है कि 6 दिसंबर को मृतक भेंसो को पानी पिलाने के लिए नहर पर आए थे. इसी दौरान वो पानी में गिर गए, जिससे उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें -अलवर: खाना पकाते समय सिलेंडर में आग लगने से युवती झुलसी, इलाज के दौरान तोड़ा दम

इसे भी पढ़ें -बजरी माफिया की रफ्तार का कहर, 6 साल की मासूम बच्ची को ट्रैक्टर ट्राली से रौंदा

वहीं, परिजनों ने किसी भी प्रकार की अनहोनी व कारवाई से इनकार कर दिया है. ऐसे में पुलिस ने मृग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया. इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक नशे का आदी था और घटना वाले दिन बिना बताए घर से निकल गया था. हालांकि, इससे पहले भी कई बार वो घर से लापता हो चुका था.

इसे भी पढ़ें -रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 13 लाख की धोखाधड़ी कर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details