राजस्थान

rajasthan

बारांः सोरसन माता मंदिर परिसर की हालत हुई दयनीय, पर्यटकों को भी होना पड़ता है निराश

By

Published : Aug 23, 2021, 11:03 AM IST

Updated : Aug 23, 2021, 11:15 AM IST

सोरसन माता मंदिर, Sorsan Mata Temple

बारां जिले के अंता के समीप सोरसन ब्राह्मणी माता जी मन्दिर पर आए दिन पर्यटकों का तांता लगा रहता है. यहां पर समिति की ओर से पर्यटकों के लिए कोई सुख सुविधाएं मुहैया नहीं करवाने के कारण यहां आने वाले पर्यटकों को निराशा हाथ लगती है.

अंता (बारां). सोरसन ब्राह्मणी माता जी मन्दिर पर आए दिन पर्यटकों का तांता लगा रहता है, लेकिन माता परिसर में पर्यटकों के बैठने के लिए उचित सुख सुविधाएं भी नहीं हैं. यहां पर साफ सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता. ऐसे में मन्दिर के बाहर पूरे परिसर में गंदगी का आलम बना रहता है.

पढ़ेंःरफ्तार का कहर: टोंक में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत

यहां 15 साल पहले पूर्व सौन्दर्यकरण को लेकर सरकार की ओर से आकर्षक पार्क बनवाया गया था. जो अब पूरी तरह से जीर्ण शीर्ण हालत में तब्दील हो चुका है. जबकि पर्यटकों को लुभाने के लिए यहां एक झरना है. जिसका बरसात के दिनों में पर्यटक पूरा लुत्फ उठाते हैं. पास ही अभ्यारण्य क्षेत्र होने के कारण हिरणों का भी यहां विचरण होता रहता है.

सोरसन माता मंदिर परिसर की हालत हुई दयनीय

वहीं, बड़ी संख्या में बंदर भी यहां मौजूद है जो पर्यटकों को लुभाते रहते हैं. इसके बावजूद इस क्षेत्र की सार सम्भाल नहीं ली जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्राह्मणी माता मंदिर के नाम सैकड़ों बीघा जमीन होने के बावजूद इस स्थान की हालत दयनीय बनी हुई है.

ब्राह्मणी माता मंदिर पर माता की पीठ की पूजा होने के कारण दूर दराज क्षेत्रों तक इसकी पहचान बनी हुई है. ऐसे में बड़ी संख्या में श्रदालु यहां आते हैं और कुछ लोग पिकनिक मनाने के लिए परिवार सहित यहां आते हैं.

पढ़ेंःराजकोट रिसॉर्ट में आग लगने का मामलाः अब तक 4 की मौत, 4 का उपचार जारी

रविवार के दिन यहां पर पर्यटकों का तांता लगा रहता है. वहीं, सुरक्षा को लेकर यहां पर एक पुलिस चौकी स्थापित की गई है ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके. सोरसन अभ्यारण्य क्षेत्र होने के कारण इस स्थान की दूर-दूर तक पहचान बनी हुई है.

Last Updated :Aug 23, 2021, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details