राजस्थान

rajasthan

राजस्थान में ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई... कोटा, प्रतापगढ़ के बाद अब बारां में पटवारी ट्रैप

By

Published : Jul 3, 2020, 9:03 PM IST

राजस्थान में इन दिनों एसीबी की टीम धड़ाधड़ कार्रवाइयों को अंजाम दे रही हैं. जिसके बाद लगातार घूसखोर अधिकारी-कर्मचारी टीम के हत्थे चढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में बारां जिले के शाहबाद तहसील के पटवारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. साथ ही एसीबी ने आरोपी के पास से रिश्वत की राशि बरामद कर ली है.

Patwari arrested taking bribe, Baran ACB action
ACB ने रिश्वत लेते पटवारी को गिरफ्तार किया

बारां.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शाहबाद में कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी पटवारी ने परिवादी की जमीन की पैमाइश के एवज में रिश्वत की राशि ली थी.

बारां एसीबी के निरीक्षक ज्ञान चंद मीणा ने बताया कि केलवाड़ा निवासी जगमोहन ने 22 जून को शिकायत दी थी कि गांव महोदरा हल्का में उनकी जमीन है. आपसी विवाद के चलते जमीन की पैमाइश करवानी थी. जिसकी एप्लिकेशन भी उन्होंने पटवार हल्का महोदरा में लगा दी है. पटवारी रामनिवास बैरवा बार-बार कहने के बावजूद पैमाइश नहीं कर रहा है. पहले तो वह बहाने बनाता रहा और अब रिश्वत की राशि 10 हजार रुपए मांग रहा है.

ACB ने रिश्वत लेते पटवारी को गिरफ्तार किया

पढ़ें-प्रतापगढ़: घूसखोर ग्राम विकास अधिकारी चढ़ा ACB के हत्थे, PM आवास की किस्त स्वीकृति के नाम पर मांगे थे रुपए

परिवादी की शिकायत मिलने के बाद एसीबी टीम ने रिश्वत मांग का सत्यापन कराया. जिसमें शिकायत सही पाई गई. इसके बाद शुक्रवार को ट्रैप कार्रवाई आयोजित की गई. परिवादी जगमोहन पटवारी ऑफिस में ही आरोपी पटवारी रामनिवास को रिश्वत की राशि देकर आया. जिसे उसने टेबल पर रखवा लिया. इसके बाद वह वापस आ गया, आते ही उसने एसीबी की टीम को इशारा कर दिया.

पढ़ें-कोटा: रामगंजमंडी में ACB की कार्रवाई, चिकित्सा अधिकारी 5 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप

इशारा मिलते ही एसीबी टीम पटवारी ऑफिस पहुंची और पटवारी रामनिवास को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही रिश्वत में ली गई राशि टेबल से बरामद कर ली. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि पटवारी रामनिवास बैरवा कोटा जिले के रामगंज मंडी इलाके के सातलखेड़ी गांव निवासी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details