राजस्थान

rajasthan

बांसवाड़ा: तुलसी के पौधे में पानी देते समय युवक की करंट लगने से मौत

By

Published : Jun 5, 2021, 7:44 PM IST

बांसवाड़ा में एक 23 साल के युवक की करंट लगने से मौत हो गई. युवक तुलसी के पौधे में पानी दे रहा था, तभी करंट की चपेट में आ गया.

Banswara New, Banswara Youth died
बांसवाड़ा में करंट लगने से मौत

बांसवाड़ा. शहर की खांडू कॉलोनी में एक 23 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई. युवक पूजा-पाठ के बाद छत पर तुलसी में पानी लगाने गया. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

मूल रूप से युवक उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के रहने वाला था. यह परिवार पिछले 21 साल से बांसवाड़ा में रह रहा था. उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी रामवीर ने बताया कि उनका बड़ा बेटा कमल जिसकी उम्र करीब 23 साल है, वह सुबह अन्य दिनों की तरह ही घर में नहा धोकर पूजा-पाठ में लग गया. पूजा-पाठ के बाद वह छत पर तुलसी में पानी लगाने गया. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और छत पर ही गिर गया. इससे पूरे परिवार में हड़कंप मच गया. उसे तत्काल वहां से उठाकर महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें.शर्मनाक! बहन ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर 2 सगी बहनों का करवाया था गैंग रेप

मौत से बेहद आहत पिता रामवीर सिंह इस बात पर अड़ गए हैं कि वे अपने बेटे का शव अपने पैतृक गांव ले जाएंगे, जो कि उत्तर प्रदेश के हरदोई में हैं. वहीं साथ काम करने वाले कर्मचारी और अन्य परिजनों ने उन्हें समझाया है कि दाह संस्कार यहीं कर दिया जाए कि कोविड-19 है और उनका गांव बांसवाड़ा से करीब 1000 किलोमीटर दूरी है. ऐसे में शव को वहां ले जाना आसान नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details