राजस्थान

rajasthan

बांसवाड़ा में शराब पीने से तीन की मौत, मृतकों में महिला भी शामिल

By

Published : Nov 9, 2022, 8:41 PM IST

बांसवाड़ा के अंबापुरा थाना क्षेत्र में शराब पीने से तीन लोगों की मौत (Three died after drinking alcohol) हो गई. परिजनों ने बताया कि घर पर शराब आई थी जिसे पीने के बाद तीनों की हालत बिगड़ी थी. पुलिस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है.

शराब पीने से तीन की मौत
शराब पीने से तीन की मौत

बांसवाड़ा. अंबापुरा थाना क्षेत्र के सज्जनगढ़ गांव में शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो (Three died after drinking alcohol) गई है. घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है. सज्जनगढ़ निवासी लक्ष्मण ने महात्मा गांधी अस्पताल में बताया कि शराब पीने के बाद उसके परिवार के भाई धार जी पुत्र भेरा और कांति पुत्र पेमला दोनों की मौत हो गई. उसकी भाभी गंगा पत्नी कांतिलाल को अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. जानकारी पर पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकतर पहुंचे तो तमाम अधिकारी महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे हैं.

बांसवाड़ा शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में बुधवार शाम करीब 6:30बजे एक महिला गंगा पत्नी कांति लाल निवासी सज्जनगढ़ ग्राम पंचायत खेड़ा बडली पाड़ा को लाया गया था. महिला को उल्टी दस्त की शिकायत थी. डॉक्टर ने उपचार शुरू किया लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने जब मृतक के परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि महिला ने कुछ देर पहले शराब पी थी. यह भी पता चला कि जो शराब उसके घर आई थी उसे महिला के पति कांति और परिवार के धारजी ने भी पिया था औऱ उन दोनों की भी मौत (Three died in Banswara) हो गई थी. इसके बाद जब एसपी को इस मामले की सूचना मिली तो सनसनी फैल गई.

बांसवाड़ा में शराब पीने से तीन की मौत

पढ़ें.नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद...1 गिरफ्तार

उल्टी-दस्त के बाद रास्ते में मौत
स्थानीय निवासी लक्ष्मण ने बताया कि कांति और धारजी दोनों को उल्टी दस्त होने लगी तो उनको भी एक निजी वाहन से महात्मा गांधी अस्पताल ला रहे थे. रास्ते में ही उनकी मौत हो गई तो उनकी बॉडी वापस गांव ले जाया गया. जबकि इलाज के दौरान गंगा की मौत के बाद बॉडी महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाई गई है. एसपी के आदेश पर डीएसपी सूर्यवीर सिंह एमजी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ले रहे हैं. थानाधिकारी गजवीर सिंह भी अस्पताल पहुंच गए हैं.

पढ़ें.जहरीली शराब कांड: धौलपुर में Alert, घटनास्थल पर पहुंचे भरतपुर कलेक्टर और SP

बॉर्डर का इलाका है, होती है शराब तस्करी
अंबा पुरा थाना क्षेत्र मध्य प्रदेश बॉर्डर का इलाका है. वहां पर बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी भी होती है. स्थानीय निवासी देसी हथकढ़ शराब बनाकर भी पीते हैं. फिलहाल पुलिस यह जानकारी करने में जुटी है कि जिस शराब के पीने से घटना हुई है वह आई कहां से थी. यदि जहरीली शराब पीने से मौत हुई है तो इस पर प्रतिबंध लगाना बेहद जरूरी होगा.

एसपी ने दिया ये आदेश
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राजेश कुमार मीणा एक्शन में आ गए और उन्होंने डीएसपी सूर्यवीर सिंह और थानाधिकारी गजवीर सिंह मामले की जांच सौंप दी. एसपी ने बताया कि शराब पीने से 3 लोगों की मौत की सूचना मिली है. शराब कहां से आई और मामले में कार्रवाई को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details