राजस्थान

rajasthan

Road Accident in Banswara: दो बाइकों की भिड़ंत में मासूम की मौत, पिता सहित 2 घायल

By

Published : Oct 23, 2022, 8:27 PM IST

बांसवाड़ा में राठधनराज गांव में दो बाइकों में भिड़ंत में 4 साल के मासूम की मौत (Road Accident in Banswara) हो गई. हादसे में घायल 2 लोगों की हालत गंभीर है. दोनों का इलाज चल रहा है.

Road Accident in Banswara
Road Accident in Banswara

बांसवाड़ा. सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के राठधनराज गांव में रविवार दोपहर करीब 3:00 बजे दो बाइकों की (4 year old child died in Collision of Bikes) भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने 4 वर्षीय बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जबकि दोनों घायलों का उपचार चल रहा है. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.

सज्जनगढ़ थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि राठधनराज के पास दो बाइकों की भिड़ंत हुई (Road Accident in Banswara) थी. इस घटना में कसारवाड़ी थाना क्षेत्र के टोड़ी कसारवाड़ी साहिल (4) पुत्र विष्णु की मौत हो गई. जबकि पिता विष्णु और भूराकुआ निवासी विजेंद्र गंभीर रूप से घायल है. दोनों का उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही थाना अधिकारी ने यह भी बताया कि सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

पढ़ें. Road Accident in Barmer : राजस्थान के बाड़मेर में ट्रेलर पलटने से ड्राइवर की मौत

नशे की हालत में लगा विजेंद्र :महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराए गए विजेंद्र से बात करने की कोशिश की तो वह ठीक से कुछ नहीं बता पा रहा था. उसकी बातों से ऐसा लग रहा था कि वो नशे की हालत में है. एमजी अस्पताल में भर्ती होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई.

डोडा फटने से घायल हुआ व्यक्ति :बांसवाड़ा के कलिंजरा थाना क्षेत्र के सोमपुरा गांव में व्यक्ति के हाथ में डोडा (डेटोनेटर) फटने से घायल हो गया. हादसे में उसका हाथ पंजा पूरी तरह अलग हो गया. फिलहाल उसका इलाज महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा है. महात्मा गांधी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सोगपुरा निवासी कांतिलाल (45) पुत्र रूपा अपने गांव के ही तालाब पर मछली मारने के लिए गया था. उसके हाथ में डोडा था जिसे पानी में फेंकने पर वह फट जाता है और उसके चपेट में आने वाली सभी मछलियां मर जाती हैं. इसके बाद ग्रामीण मछलियों को आसानी से पकड़ लेते हैं. लेकिन डोडा पानी में फेंकने से पहले ही वो कांतिलाल के हाथ में फट गया. इससे उसका पंजा पूरी तरह कट कर अलग हो गया. ग्रामीणों ने उसे महात्मा गांधा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details