राजस्थान

rajasthan

बांसवाड़ा में पिकअप ने बाइक को लिया चपेट में, एक युवक की मौत

By

Published : Jan 1, 2023, 8:46 PM IST

बांसवाड़ा शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर (Pickup collided with bike in Banswara) एक पिकअप ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Pickup collided with bike in Banswara,  road accident in banswara
बांसवाड़ा में पिकअप ने बाइक को लिया चपेट में.

बांसवाड़ा.शहर से करीब 20 किलोमीटर (road accident in banswara) दूर तलवाड़ा के निकट एक पिकअप ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया. जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दो घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

घायलों को भर्ती कराने पहुंचे उप जिला प्रमुख डॉक्टर विकास बामणिया ने बताया कि एक पिकअप ने बाइक को चपेट में ले लिया था. घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. अस्पताल पहुंचे घायलों की चिकित्सक कांतिलाल ने जांच की. चिकित्सक ने सागेता निवासी गटू पुत्र कर्ण को मृत घोषित कर दिया. साथ ही बोर घाट निवासी नरेश और संगीता निवासी कपिल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हादसे की सूचना पर ग्रामीण अस्पताल पहुंचने लगे हैं.

पढ़ेंः सीकर में भीषण सड़क हादसा : पिकअप पहले बाइक फिर ट्रक से टकराई, अब तक 9 लोगों की मौत...

इटावा में कार पेड़ से टकराई 2 की मौतःकोटा जिले के इटावा उपखंड में खातोली थाना क्षेत्र के सहनाली गांव के पास स्टेट हाईवे-70 कोटा इटावा श्योपुर राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा (Road Accident in kota) हो गया. रविवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. कार में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें निजी वाहनों और 108 एंबुलेंस की मदद से इटावा अस्पताल पहुंचाया गया. यहां गंभीर रूप से घायल दंपती ने दम तोड़ दिया (couple died in Kota road accident) जबकि 3 को नाजुक हालत में कोटा रेफर किया गया है.

इटावा चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामचंद्र मीणा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल राममूर्ति, मंजू और हरि सिंह को कोटा रेफर किया गया है, वहीं दंपती रामसिया मीणा और शिवचरण मीणा की मौत हो गई है. दोनों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. खातोली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार सभी लोग जिनी मानपुर (मध्य प्रदेश) के रहने वाले हैं. सभी कार से कोटा जा रहे थे तभी हादसा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details