बांसवाड़ा. शहर में संचालित इंदिरा रसोई से लोगों को फ्री में भोजन मिलने लगा है. इसके लिए गहलोत सरकार ने आदेश जारी किए. जिसके बाद बांसवाड़ा में रोडवेज बस स्टैंड के निकट संचालित इस रसोई में इसका अमल भी हो गया है.
बांसवाड़ा इंदिरा रसोई में मिल रहा फ्री खाना वर्तमान प्रदेश सरकार की ओर से जो भी निर्णय लिए जाते हैं, वे दूरगामी और दूरदृष्टि वाले होते हैं. ऐसा ही एक निर्णय सरकार ने हाल में इंदिरा गांधी रसोई से फ्री भोजन देने का लिया है. इसका असर आदिवासी बहुल बांसवाड़ा जिले में देखने को मिला है. शहर में 3 इंदिरा रसोई संचालित होती है. जिसमें नए बस स्टैंड के निकट संचालित रसोई में पहले ही दिन करीब 120 लोगों ने फ्री में भोजन किया है. यहां पर भोजन में दाल, सब्जी, चावल और रोटी दी जाती है.
यह भी पढ़ें.अब कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन करने पर देना पड़ेगा ज्यादा जुर्माना
बांसवाड़ा में इंदिरा रसोई यहां पर वेलनेस फाउंडेशन की ओर से संचालित की जाती है. संचालक विनोद कुमार ने बताया कि वे सरकार के इस कदम की सराहना करते हैं क्योंकि अब ऐसे लोग भी भोजन कर ले आ सकते हैं, जो गरीब परिवार से हैं. इस समय उन्हें दो जून की रोटी जुटाने में मुश्किल हो रही है. निश्चित रूप से सरकार का यह कदम निचले से निचले तबके में रहने वाले लोगों के काम आ रहा है.
यह भी पढ़ें.राजस्थान में 8 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन...शादियों पर 30 जून तक रोक
सरकार की इंदिरा रसोई से फ्री भोजन उपलब्ध कराने की घोषणा आदिवासी बाहुल्य बांसवाड़ा जिले के लिए बेहद जरूरी थी क्योंकि इससे उन लोगों को संबल मिलेगा, जिन कार्ड रोजगार पूरी तरह चौपट हो गया है. पहले दिन ही 100 से ज्यादा लोगों को फ्री में भोजन मिला. ऐसे में सहज अनुमान लगा सकते हैं कि आने वाले दिनों में क्या स्थिति रहेगी. बांसवाड़ा शहर में तीन जगह इंदिरा रसोई संचालित होती है.