राजस्थान

rajasthan

पति ने पत्नी और दो बच्चों सहित की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Dec 8, 2022, 3:41 PM IST

बांसवाड़ा के आनंदपुरी क्षेत्र के गांव पिथापुरा में एक पति ने पत्नी और दो बच्चों सहित आत्महत्या कर (Man suicide with wife and kids in Banswara) ली. पति का शव बल्ली पर साड़ी के फंदे में लटका मिला. जबकि मृत अवस्था में बच्चे खाट पर सोए मिले. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Man suicide with wife and kids in Banswara
पति ने पत्नी और दो बच्चों सहित की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

बांसवाड़ा.जिले में बुधवार शाम को एक ही परिवार के चार लोगों ने अपनी इहलीला समाप्त कर (Man suicide with wife and kids in Banswara) ली. बताया गया है कि एक पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों सहित आत्महत्या कर ली. मामला आनंदपुरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदयपुरा बड़ा के गांव पिथापुरा का है.

जानकारी के अनुसार मृतक मोहन ने अपनी झोपड़ी में बल्ली से साड़ी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. पत्नी व बच्चों को जहरीली दवा दे दी. सूचना पर थानाधिकारी मय जाप्ता पहुंचे तो घटनास्थल पर मोहन फांसी पर लटका हुआ था. उसकी पत्नी शारदा तथा 14 वर्षीय पुत्र हरीश और 5 वर्षीय पुत्र राहुल मृत अवस्था में खाट पर सोए मिले. मौके पर आनंदपुरी पुलिस और एफएसएल टीम पहुंची.

पढ़ें:Suicide in Dungarpur: मां ने दो बच्चों के साथ फंदा लगाकर की आत्महत्या...कारणों का खुलासा नहीं

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना घटनास्थल पर पहुंचे. प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि मृतक मोहन पुत्र नाथू डामोर दो दिन पूर्व गुजरात के राजकोट से घर लौटा था. वह गुजरात में बलात्कार के केस में पहले जेल में था. छूटने के बाद राजकोट में मजदूरी कर वापस घर आया. केस बिगड़ने के दौरान मानसिक तनाव में था. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details