राजस्थान

rajasthan

युवक ने पेड़ से लटक कर दी जान, पत्नी की मौत से अवसाद में था

By

Published : Nov 6, 2022, 3:50 PM IST

बांसवाड़ा में युवक का शव पेड़ से फंदे से लटका हुआ मिला है. युवक पत्नी (Man Found Hanging From a tree in Banswara) की मौत के बाद से अवसाद में था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Man Found Hanging From a tree in Banswara
बांसवाड़ा में युवक ने की आत्महत्या

बांसवाड़ा.आनंदपुरी थाना क्षेत्र के वरेठ गांव में शनिवार देर रात युवक ने पेड़ से लटककर (Man Found Hanging From a tree in Banswara) जान दे दी. बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी की मौत से अवसाद में था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

आनंदपुरी थानाधिकारी देवी लाल मीणा ने बताया कि चिकली तेजा ग्राम पंचायत के चिकली बदरा गांव निवासी सुभाष (28) पुत्र रतीलाल डिंडोर का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. पुलिस ने बताया कि सुभाष की कुछ वर्ष पहले बरेट निवासी एक महिला से शादी हुई थी. उसके दो बच्चे भी हैं. सुभाष की पत्नी की मौत करीब डेढ़ माह पहले हुई थी. इसके बाद से ही वह अवसाद में था.

पढ़ें. Banswara Suicide Case : पेड़ से लटकता मिला युवक-युवती का शव, रिश्ते में लगते थे भाई बहन

देवी लाल मीणा ने बताया कि शनिवार को सुभाष अपने ससुराल बरेट गया था. यहां देर रात उसने पेड़ से फंदा लगाकर जान दे (Man dies By suicide after Wife death in Banswara) दी है. रविवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details