राजस्थान

rajasthan

Banswara road accident: सेंट पॉल स्कूल वाहन को डंपर ने मारी टक्कर, एक बच्चे ने मौके पर तोड़ा दम

By

Published : Dec 23, 2022, 6:39 AM IST

बांसवाड़ा में स्कूली वाहन के साथ दर्दनाक हादसा पेश आया (Banswara School Vehicle Acccident). वार्षिकोत्सव से लौट रहे बच्चों की गाड़ी को गुरुवार रात डंपर ने सामने से टक्कर मार दी. हादसे में 1 बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और कई घायल बताए जा रहे हैं.

Banswara road accident
Banswara road accident

बांसवाड़ा. शहर स्थित सेंट सेंट पॉल विद्यालय के वार्षिक उत्सव से लौट रहे बच्चों की बोलेरो को एक डंपर ने टक्कर मार दी. यह घटना गुरुवार रात्रि में करीब 10:30 से 11:00 के बीच बड़ोदिया के अहिंसा सर्किल के पास की है (Banswara School Vehicle Acccident). इस घटना में कई बच्चे घायल हो गए जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई. रात करीब 11:30 बजे तक मृतक बच्चे की पहचान नहीं हो सकी जबकि सभी घायलों को एमजी अस्पताल पहुंचाया गया.

डीएसपी रामगोपाल ने बताया कि मैं स्वयं मौके पर हूं. डेड बॉडी कलिंजरा अस्पताल में रखवा दी गई है. घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया है. बांसवाड़ा के ठीकरिया स्थित सेंट पॉल विद्यालय का गुरुवार रात्रि को वार्षिकोत्सव था. इसी वार्षिकोत्सव से बोलेरो के जरिए बच्चे करजी गांव लौट रहे थे. बोलेरो से कुछ बच्चों को बड़ोदिया भी उतरना था. बच्चों से भरी बोलेरो बड़ोदिया के अहिंसा सर्किल से आगे की तरफ मुड़ी जो के करजी रोड है तभाी वहीं पर सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी.

हादसे के बाद बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे (Dumper hits Banswara St Paul School Vehicle). इस पर लोगों ने बच्चों को बोलेरो से निकालना शुरू किया तो दूसरी तरफ कलिंजरा थाने को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही कलिंजरा थाना अधिकारी कपिल पाटीदार, बड़ोदिया चौकी प्रभारी व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद घायलों को एमजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

पढ़ें-तेज रफ्तार ट्रेलर ने उड़ाए कार के परखच्चे, कार सवार 4 लोगों की मौत

तीन बच्चों को भर्ती कराया-रात करीब 11:15 बजे तीन बच्चों को महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जबकि कुछ बच्चों को उनके परिजन निजी अस्पतालों में उपचार के लिए ले गए. वहीं यह जानकारी भी मिल रही है कि कुछ बच्चे कलिंजरा के सरकारी अस्पताल में भी उपचार के लिए भर्ती कराए गए हैं. खबर लिखे जाने तक महात्मा गांधी अस्पताल में पीएमओ डॉक्टर खुशपाल सिंह, एसडीएम पीसी रेगर के साथ ही कई अधिकारी व प्रशासन के लोग पहुंच गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details