राजस्थान

rajasthan

बांसवाड़ा: परिवहन के बीच रास्ते सीमेंट चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Feb 22, 2021, 9:50 AM IST

बांसवाड़ा के निम्बाहेड़ा की नामी फैक्ट्री की सीमेंट चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक गैंग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीमेंट के कट्टों के साथ चोरी में इस्तेमाल किए जा रही बिना नंबर ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त की है.

Banswara news, राजस्थान न्यूज
निम्बाहेड़ा की नामी फैक्ट्री की सीमेंट चोरी

बांसवाड़ा. निम्बाहेड़ा की नामी फैक्ट्री की सीमेंट के परिवहन के दौरान रास्ते में चोरी कर सस्ते दामों में बेचकर वारे-न्यारे करने वाली एक गैंग को सज्जनगढ़ थाना पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा. मौके पर पुलिस ने बल्कर चालक, माल उतारकर उधर-उधर करने वाले कारोबारी के साथ एक अन्य परिवहन चालक को गिरफ्तार किया है.

इस मामले में सज्जनगढ़ थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से शाम और रात को विशेष गश्त के जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के आदेशानुसार उनकी टीम हाईवे पर होटल ढाबे चेक करने में जुटी थी. इस बीच टीम ने दाहोद हाइवे पर रात करीब 10 बजे मालमहुड़ी में सालोन निवासी जवसिंह पिता कवसिंह डामोर के केबिन के बाहर एक संदिग्ध बल्कर टोला वंडर सीमेंट से लदा दिखा. इसके नीचे के नट खोलकर चालक दूरियां, दाहोद निवासी जसवंत भाई पिता लखाभाई बामनिया सीमेंट निकाल रहा था. वहीं मालखेमजी निवासी कमलेश पिता हकरचंद भूरिया ट्रैक्टर ट्रॉली लिए यहीं से माल ले जाने को डटा था.

यह भी पढ़ें.बांसवाड़ा: नशे में झगड़ने के बाद कलयुगी बेटे ने पिता को लट्ठ से पीटा, फिर गला घोटकर की हत्या

पुलिस देखकर आरोपियों के चेहरों की रंगत बदली तो भांपकर घेराबंदी कर इनसे पूछताछ की गई. इससे पता चला कि बल्कर टोला लेकर चालक जसवंत भाई निम्बाहेड़ा से निकला था. रात को उसने जवसिंह और कमलेश से मिलीभगत की और सीमेंट चोरी से बेच रहा था. इस पर पुलिस ने सीमेंट के कट्टों के साथ चोरी में इस्तेमाल किए जा रही बिना नंबर ट्रैक्टर ट्रॉली को भी जब्त की. अब तक की पुलिस जांच से पता चला कि सीमेंट परिवहन के बीच औने-पौने दामों में रास्ते में बेचने-बिकवाने का यह क्रम कई दिनों से चल रहा था. पुलिस कार्रवाई दल में एएसआई रतनलाल, अब्दुल मुनाफ, कांतिलाल, राहुल, अरविंद, मितेश और तेजपाल अन्य शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details