राजस्थान

rajasthan

बैंक से दिनदहाड़े 10 लाख किए पार...वारदात CCTV में कैद

By

Published : Sep 18, 2019, 5:09 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 5:36 PM IST

बांसवाड़ा जिले में एक बैंक से दिनदहाड़े करीब 10 लाख रुपए की नगदी पार होने का मामला सामने आया है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें नजर आ रहा है कि एक संदिग्ध किशोर ने इस वारदात को अंजाम दिया है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Cash crossed 10 lakh from bank, बैंक से 10 लाख पार, बांसवाड़ा न्यूज

बांसवाड़ा. जिले के कुशलगढ़ कस्बे में बुधवार को एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक बैंक से एक किशोर करीब ₹1000000 की नगदी चुरा ले गया. हैरानी की बात यह है कि कैशियर केबिन को खुला ही छोड़ कर मैनेजर के साथ एटीएम में नगदी डालने पहुंच गया. इसी दौरान वह किशोर बेरोकटोक कैशियर के केबिन में प्रवेश कर गया और आराम से रुपए लेकर बैंक से निकल गया.

बैंक से दिनदहाड़े रुपए हो गए पार

यह भी पढ़ें : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पद तो मिला, लेकिन कुर्सी अब तक क्यों है खाली...?

यह वारदात सुबह 11 से 11:30 बजे के बीच की बताई जा रही है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से कस्बे में सनसनी फैल गई. बाद में सूचना मिलने पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. वहीं पुलिस उपाधीक्षक रतन चावला पुलिस बल के साथ पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. मैनेजर आरके गुप्ता और कैशियर देवराज से भी इस संबंध में जानकारी ली.

ग्राहक बनकर पहुंचा था किशोर

बैंक के सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि यह बच्चा कैशियर की केबिन के बाहर ग्राहक बनकर खड़ा रहा. संभवत उसके हाथ में विड्रॉल फॉर्म था. उसे देख कर वह इधर से उधर घूमता रहा.

कैशियर बाहर निकला कि वह पहुंच गया केबिन में

कुछ समय तक इधर-उधर घूमने के बाद जैसे ही कैशियर देवराज अपने केबिन से बाहर निकला. इसी दौरान संदिग्ध बच्चा बिना किसी रोक-टोक पीछे के रास्ते से केबिन में पहुंच गया. चौंकाने वाली बात यह है कि वह कई बैंक कर्मचारियों की नजरों के बीच से होते हुए केबिन में जा पहुंचा. लेकिन किसी भी कर्मचारी ने उसे टोका तक नहीं और वह आराम से केबिन में पहुंच गया.

प्लानिंग के साथ आया था बच्चा

फुटेज में संदिग्ध बच्चे के हाथ में कपड़े का एक बड़ा थैला साफ नजर आ रहा है. इससे लगता है कि वह पूरी प्लानिंग के साथ बैंक में पहुंचा था. केबिन में घुसने के बाद किसी की नजर नहीं पड़े, इसके लिए वह नीचे बैठ गया और दराज से 500-500 रुपए की गड्डियां समेट कर बैग में डालता गया. जब उसका काम हो गया तो वह आराम से निकला और गायब हो गया.

एटीएम में डालने थे पैसे

प्रारंभिक तौर पर जानकारी सामने आई है कि बैंक मैनेजर आरके गुप्ता बैंक के बाहर स्थित एटीएम में राशि डालने गए थे. लेकिन किसी तकनीकी प्रॉब्लम के चलते सफल नहीं हो पाए तो कैशियर देवराज को बुला लिया. वहीं इस पूरे मामले में लापरवाही साफ देखी जा सकती है कि कैशियर अपने केबिन के पीछे के गेट को बिना बंद किए निकल गया. जिसका बच्चे ने फायदा उठा लिया. फिलहाल मैनेजर और कैशियर से पुलिस ने जानकारी ली है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध बच्चे की तलाश शुरू कर दी.

Last Updated : Sep 18, 2019, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details