राजस्थान

rajasthan

बांसवाड़ाः आवारा पशुओं ने किसानों की फसल को किया बर्बाद, किसान आहत

By

Published : Feb 19, 2020, 7:00 PM IST

पशुओं ने की फसल बर्बाद , Banswara News
पशुओं ने की फसल बर्बाद

बांसवाड़ा के घाटोल उपखंड में बुधवार को किसानों की कई बीघा मक्का की फसल सुअर और आवारा पशुओं ने बर्बाद कर दिया. फसल बर्बादी को देख किसान आहत हैं.

घाटोल (बांसवाड़ा).जिले के घाटोल उपखंड के घाटी बड़ला में किसानों की गेहूं और मक्का की फसल को सुअर और आवारा पशुओं ने बर्बाद कर दिया. फसल के बर्बाद हो जाने से किसान आहत हैं.

पशुओं ने की फसल बर्बाद

घाटोल क्षेत्र में इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक किसानों को कंगाली की राह पर लाकर खड़ा कर दिया. बांसवाड़ा जिले में पर्याप्त जल स्त्रोत होने के बाद भी यहां के किसान विभागीय लापरवाही के कारण काफी पिछड़े हैं. इसका मुख्य कारण ये है कि कभी-कभी अधिक पानी से फसल खराब होती है और कभी टेल तक पानी नहीं पहुंचने से फसल सुख जाती है.

पढ़ें-बूंदीः धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, फर्जी आईएएस बनकर विधायक से ठगे थे 9 लाख

घाटोल उपखंड के घाटी बड़ला में बुधवार को किसानों की कई बीघा मक्का की फसल सुअर और आवारा पशुओं ने बर्बाद कर दिया. किसानों ने बताया, कि बारिश के दौरान अतिवृष्टि से फसल बर्बाद होगी. लेकिन वर्तमान में उन्होंने कर्ज लेकर खेतों में मक्का की फसल बुवाई की थी.

किसानों का कहना था, कि वर्तमान में मक्का की फसल को देखते हुए अच्छी पैदावार की आस थी. लेकिन फसल पकने से पहले सुअर और आवारा पशुओं ने फसल को बर्बाद कर दिया. फसल बर्बादी को देख किसान आहत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details