राजस्थान

rajasthan

Murder in Behror: युवक के प्राइवेट पार्ट पर ईंट से वार कर हत्या

By

Published : Nov 4, 2022, 10:50 PM IST

अलवर जिले के बहरोड क्षेत्र में शुक्रवार सुबह शराब पार्टी के बाद एक युवक के प्राइवेट पार्ट पर ईंट से वार करके हत्या (Murder in Behror) कर दी गई. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Youth murder by hiting brick on private part
Youth murder by hiting brick on private part

बहरोड (अलवर). बहरोड के परतापुर (Murder in Behror) में शुक्रवार सुबह शराब पार्टी करने के बाद एक युवक के प्राइवेट पार्ट पर ईंट से वार (Youth murder by hiting brick on private part) करके हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव एक कुएं के पास बने कमरे में फेंक दिया. युवक की हत्या किन लोगों ने की और हत्या का पीछे क्या कारण था, इसके बारे में पुलिस की ओर से छानबीन की जा रही है. आसपास दबिश देकर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.

मांढण थानाधिकारी मुकेश यादव ने बताया कि बींझपुर निवासी राकेश जोशी पुत्र ग्यारसीलाल जोशी कई सालों से अपने परिवार के साथ दिल्ली के नागलोई में रहता है. चार दिन पहले वह अपने गांव बींझपुर आया था. वह अपने ताऊ के लडक़े धर्मदत्त जोशी के यहां रुका हुआ था. राकेश का शव शुक्रवार को परतापुर गांव के बाहर ट्यूबवैल पर कुएं पर बने कमरे में मिला है.

पढ़ें.युवक की हत्या कर शव फेंका खेत में, सामने आ रही ये बड़ी बात...

पुलिस ने बताया कि शव के पास शराब की बोतल व गिलास मिले हैं. इससे प्रतीत होता है हत्या से पहले कमरे में शराब पार्टी (Youth killed in alwar after wine party) की गई है. उसके बाद हत्यारों ने राकेश जोशी के प्राइवेट पार्ट पर ईंटों से वार कर हत्या कर दी. मृतक राकेश जोशी के साले गौरव कुमार निवासी रेवाड़ी ने पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details