राजस्थान

rajasthan

Two Women Stolen Jewelery in Alwar : ज्वेलर की दुकान से 1 किलो चांदी की चोरी, घटना CCTV कैमरे में कैद...मामला दर्ज

By

Published : May 27, 2022, 8:20 PM IST

अलवर के बहरोड़ जिले में माजरी कला गांव में ज्वेलरी की दुकान से 25 मई को दो महिलाएं करीब 1 किलो चांदी के आभूषण चोरी करके फरार हो (Women stole 1 kg of silver from a jeweler shop) गई. चोरी पुरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शुक्रवार को दुकान के मालिक ने दोनों महिलाओं के खिलाफ नीमराणा थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज के महिलाओं की तलाश शूरू कर दी है.

Women stole 1 kg of silver from a jeweler shop
आभूषण चोरी करती महिला

बहरोड़ (अलवर).जिले के माजरी कला गांव में ज्वेलरी की दुकान से 25 मई को दो महिलाओं ने एक किलो चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो (Women stole 1 kg of silver from a jeweler shop) गई. चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

घटना के बाद ज्वेलर की ओर से शुक्रवार को नीमराणा थाने में दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के माजरी कलां गांव में श्याम ज्वेलर्स की दुकान पर दो दिन पहले दो महिलाएं आभूषण लेने के लिए आई थीं. महिलाएं चांदी के पाजेब व अंगूठी देखतीं रहीं और मौका लगते ही एक महिला ने चांदी का फोल्डर चोरी कर लिया. एक फोल्डर में करीब 12 जोड़ी पाजेब आती है. जिनका वजन करीब 1 किलो है. चोरी करने के बाद महिलाएं वहां से फरार हो गई.

आभूषण चोरी करती महिला

पढ़े: उदयपुर में 14 साल से बंद पड़ी ज्वेलरी शॉप से करोड़ों की चोरी

जब दुकानदार सुरेंद्र सोनी ने सामान चेक किया तो एक आभूषण का पैकेट गया मिला. सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो देखा की महिलाओं कूी ओर से पैकेट चुरा लिया गया, इसका पूरा नजारा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पहले भी क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंची महिलाओं की ओर से आभूषण चोरी करने के मामले सामने आए थे, लेकिन पुलिस आज तक उनका पता नहीं लगा पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details