राजस्थान

rajasthan

सरिस्का के जंगल में मिले महिला के शव की शिनाख्त, हत्या की आशंका

By

Published : Feb 9, 2022, 5:17 PM IST

बानसूर के भूपसेड़ा गांव की एक महिला जिसकी गुमशुदी की रिपोर्ट 17 जनवरी को दी गई थी, उसका शव भर्तहरि धाम के पास सरिस्का के जंगल में मिला. बुधवार को परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली. हालांकि परिजन हत्या की आशंका जता आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं. पोस्टमार्टम से भी इंकार कर दिया है.

woman dead body identified in Alwar
सरिस्का के जंगल में मिले महिला के शव की हुई पहचान

अलवर.भर्तहरि धाम के पास सरिस्का के जंगल में मंगलवार को एक महिला का शव पड़ा हुआ मिला था. उसके हाथ और पैर अलग कटे हुए पड़े थे. इसकी पहचान बानसूर के भूपसेड़ा गांव की रहने वाली महिला के रूप में हुई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेने तक पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया है.

सुनीता यादव ने जनवरी में नसबंदी का ऑपरेशन करवाया था. चिकित्सकों की सलाह पर वह 17 जनवरी की सुबह घर के बाहर टहल रही थी. उसी दौरान कुछ मिनटों में ही महिला लापता हो गई. परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी थी. महिला का शव 8 फरवरी को को भर्तहरि धाम के पास जंगल में पड़ा हुआ मिला. बुधवार को शव की पहचान हुई. शव को राजीव गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

पढ़ें:Woman Dead Body Found in Alwar : भर्तहरि धाम के पास जंगल में मिला महिला का क्षत-विक्षत शव, जानवर के हमले की आशंका

दूसरी तरफ परिजन महिला की हत्या का आरोप लगा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही की है. इसलिए महिला की हत्या हुई है. परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे, वे शव नहीं लेंगे. बानसूर पुलिस प्रशासन ग्रामीणों व परिजनों की समझाइश कर रहा है. गौरतलब है कि इसी मामले को लेकर परिजन 28 जनवरी को पुलिस अधीक्षक तेजस गौतम से और बाद में जयपुर आईजी से भी मिले थे. महिला का कोई सुराग नहीं मिलने पर गांव की चौपाल में बड़ी सभा की गई. इसमें पुलिस अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी पहुंचे थे. पुलिस से महिला की बरामदगी की बात कही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details