राजस्थान

rajasthan

woman commits suicide in Alwar : अलवर में विवाहिता ने कीटनाशक की गोलियां खा कर दी जान

By

Published : Nov 18, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 5:06 PM IST

अलवर में विवाहिता ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या (women consume insecticide in Alwar) कर ली. महिला की चार साल पहले ही शादी हुई थी और उसके दो बच्चे हैं.

Alwar news, women consume insecticide
अलवर में विवाहिता ने की आत्महत्या

अलवर. रेणी के भजेड़ी गांव में 28 साल की एक विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या (suicide by consuming insecticide) कर ली. परिजनों ने उसे इलाज के लिए रेणी के अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर उसे अलवर रेफर किया गया. जहां अलवर के सामान्य अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.

रैणी के भजेड़ा गांव में विनीता उम्र 28 साल ने ससुराल में अनाज में रखने वाली कीटनाशक गोलियों को खा लिया. इसका पता चलते ही परिजनों ने उसे इलाज के लिए रैणी के अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने विनीता को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल (Rajiv Gandhi Government General Hospital) के लिए रेफर कर दिया. अलवर के सामान्य अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विनीता के माता-पिता को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि विनीता की शादी को 4 साल हुए थे और उसके 2 बच्चे है. मृतका का दनालपुर महावीरजी करौली में पीहर है.

अलवर में विवाहिता ने की आत्महत्या

यह भी पढ़ें.पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, आत्महत्या का ढोंग रचने के लिए फांसी से लटका कर किया ससुर को फोन

पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया व शव परिजनों के हवाले कर दिया. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने कहा कि मृतका के परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि, परिजन ससुराल पक्ष के लोगों पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल चल रही है. परिजनों की शिकायत के आधार पर FIR कर मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 18, 2021, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details