अलवर.केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व महाराष्ट्र से सांसद पूनम महाजन दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को अलवर पहुंचे. सरकार के 9 साल के कार्यों को गिनाते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि राजस्थान की सभी बड़ी समस्याओं की जड़ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को फेल बताते हुए कहा कि वो अपने नेताओं की बात नहीं मानते हैं.
केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में इतना भ्रष्टाचार था कि खुद कांग्रेस के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा सरकार पैसे भेजती है, लेकिन आम आदमी की जेब तक बहुत कम पैसा पहुंचता है. लेकिन मोदी सरकार ने ऐसी व्यवस्था लागू की है कि किसान व आम आदमी के बैंक खाते में अब सीधे पैसे पहुंच रहे हैं. देश में ईमानदार व्यवस्था लागू हो रही है. 29 लाख करोड़ रुपए बैंक खातों में लोगों के पहुंचे हैं. देश में 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बने, 60 लाख लोगों को निशुल्क इलाज मिला.
पढ़ेंःजयपुर में केंद्र की योजनाओं का प्रजेंटेशन, बोले पीयूष गोयल-देश की अर्थव्यवस्था में हुई प्रगति
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में लोगों को राहत मिली. लेकिन राजस्थान की सरकार जल जीवन मिशन योजना में गड़बड़ी कर रही है. केंद्र सरकार की तरफ से करोड़ों रुपए का बजट राज्य सरकार को दिया गया, लेकिन सरकार जल जीवन मिशन में लापरवाही बरत रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी समस्याओं की जड़ प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरी तरह से फेल हैं. राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर है. इस भ्रष्टाचार में प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री व विधायक शामिल हैं. इसीलिए ईडी की कार्रवाई से मुख्यमंत्री व नेता डरे हुए हैं.