राजस्थान

rajasthan

प्रदेश में सभी समस्याओं की जड़ हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोतः केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

By

Published : Jun 10, 2023, 5:12 PM IST

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि राजस्थान में सभी समस्याओं की जड़ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. वे अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं की बात तक नहीं मानते हैं.

Union minister Piyush Goyal targets CM Gehlot, he is the reason of all difficulties
प्रदेश में सभी समस्याओं की जड़ हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोतः केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

अलवर.केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल व महाराष्ट्र से सांसद पूनम महाजन दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को अलवर पहुंचे. सरकार के 9 साल के कार्यों को गिनाते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि राजस्थान की सभी बड़ी समस्याओं की जड़ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को फेल बताते हुए कहा कि वो अपने नेताओं की बात नहीं मानते हैं.

केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में इतना भ्रष्टाचार था कि खुद कांग्रेस के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा सरकार पैसे भेजती है, लेकिन आम आदमी की जेब तक बहुत कम पैसा पहुंचता है. लेकिन मोदी सरकार ने ऐसी व्यवस्था लागू की है कि किसान व आम आदमी के बैंक खाते में अब सीधे पैसे पहुंच रहे हैं. देश में ईमानदार व्यवस्था लागू हो रही है. 29 लाख करोड़ रुपए बैंक खातों में लोगों के पहुंचे हैं. देश में 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बने, 60 लाख लोगों को निशुल्क इलाज मिला.

पढ़ेंःजयपुर में केंद्र की योजनाओं का प्रजेंटेशन, बोले पीयूष गोयल-देश की अर्थव्यवस्था में हुई प्रगति

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में लोगों को राहत मिली. लेकिन राजस्थान की सरकार जल जीवन मिशन योजना में गड़बड़ी कर रही है. केंद्र सरकार की तरफ से करोड़ों रुपए का बजट राज्य सरकार को दिया गया, लेकिन सरकार जल जीवन मिशन में लापरवाही बरत रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी समस्याओं की जड़ प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरी तरह से फेल हैं. राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर है. इस भ्रष्टाचार में प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री व विधायक शामिल हैं. इसीलिए ईडी की कार्रवाई से मुख्यमंत्री व नेता डरे हुए हैं.

पढ़ेंःG 20 Meet in Jaipur: सीएम गहलोत ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री को जी-20 बैठकों में सहयोग के लिए किया आश्वस्त

पीयूष गोयल ने कहा कि अकेले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने नेताओं की बात नहीं मानते हैं. देश में हो रहे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि कानून सभी के लिए समान है. राजस्थान में पानी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से जो योजना शुरू की गई, उनको योजनाओं को गहलोत ने लागू नहीं किया. उन्होंने कहा कि अलवर में भ्रष्टाचार चरम पर है. अपराध बढ़ रहा है, खुलेआम घटनाएं हो रही हैं.

पढ़ेंःकेंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बयान, केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में लाना चाहती है, गैर भाजपा राज्य सरकारें नहीं हैं तैयार

प्रदेश में चल रहे राहत शिविरों को उन्होंने झूठ की रेवड़ी बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले सरकार को आम जनता की याद आई है. कर्नाटक के मुद्दे पर कहा कि वहां के कुछ स्थानीय मुद्दे थे, जिन को टच नहीं किया गया. लेकिन आने वाले चुनाव में उन सभी स्थानीय मुद्दों को भी ध्यान में रखा जाएगा. मणिपुर में हो रही हिंसा के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मणिपुर के मुद्दे पर एक न्यायालय का फैसला आया. इसके बाद वहां हिंसा भड़की, लेकिन खुद देश के गृहमंत्री वहां पहुंचे और उस समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया. हाल ही में असम के मुख्यमंत्री मणिपुर जाएंगे और वहां की स्थानीय समस्या का पूरी तरह से समाधान निकाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details