राजस्थान

rajasthan

पूर्व मंत्री के बेटे मोहित यादव पर हमले में तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े, रंजिश में वारदात करने की बात कबूली

By

Published : Jan 29, 2021, 6:20 PM IST

पूर्व श्रम मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव के बेटे मोहित यादव पर 24 जनवरी को हमला करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी देशराज गुर्जर ने बताया कि बीजेपी नेता व विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे मोहित यादव के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

3 arrested in the attack on the son of Mohit Yadav, 24 जनवरी को हुआ था मोहित यादव पर हमला
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

बहरोड़. पूर्व श्रम मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव के बेटे मोहित यादव पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पुरानी में घटना को अंजाम देने की बात कही है. पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर मामले की जांच कर रही है.

डीएसपी देशराज गुर्जर ने बताया कि बीजेपी नेता व विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे मोहित यादव के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कस्बे के जैतपुरा मोहल्ला निवासी रविन्द्र मेहरा पुत्र कालूराम, जखराना निवासी सुचेत सिंह पुत्र रतनसिंह और बावल हरियाणा निवासी नवीन पुत्र राजपाल को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने घटना को पूर्व में चल रही रंजिश के चलते अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें:असलम शेर खान चिंटू की तरह अन्य बदमाशों की संपत्ति पर भी होगी कार्रवाई, भगौड़े अपराधियों की बनेगी सूची: आईजी कोटा

हमलावर बदमाश ब्रीजा और स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए थे और उसकी गाड़ी को रुकवाकर हमला करने लग गए. मोहित यादव के वाहन चालक ने गाड़ी दूसरी तरफ की तो पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दौरान शोर शराबे पर ग्रामीण दौड़े तो बदमाश मौके से भाग निकले. डीएसपी गुर्जर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से घटना में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की गई है.

वही भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी ने इस घटना की जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया था, जिसमें बहरोड डीएसपी देशराज गुर्जर, भिवाड़ी थानाधिकारी जितेंद्र सोलंकी, बहरोड थानाधिकारी विनोद सांखला, मुण्डावर थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा, किशनगढबास थानाधिकारी विक्रम सिंह, शेखपुर अहीर थानाधिकारी रामकिशोर चौधरी, राजेश यादव, महिला थानाधिकारी महिला थाना भिवाड़ी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details