राजस्थान

rajasthan

एसआईटी ने खनन माफिया का 6 किलोमीटर तक किया पीछा, कैमरे में कैद हुई घटना

By

Published : Mar 26, 2021, 4:28 PM IST

अलवर में पुलिस खनन विभाग व प्रशासन की टीम ने खनन माफियाओं का 6 किलोमीटर तक पीछा किया. इतना ही नहीं इस दौरान बचकर भाग रहे ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की टोली पलट गई. इस दौरान बड़ा हादसा होने से बच गया.

action against illegal mining, mining mafia in Alwar
एसआईटी ने खनन माफियाओं का 6 किलोमीटर तक किया पीछा

अलवर.अभी तक आपने फिल्मों में पुलिस टीम को अवैध खनन माफियाओं के पीछे भागते हुए देखा होगा, लेकिन आज हम पहली बार लाइव तस्वीरें दिखा रही हैं. जिनमें पुलिस खनन विभाग व प्रशासन की टीम खनन माफियाओं का पीछा करती हुई दिख रही है. इतना ही नहीं इस दौरान बचकर भाग रहे ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की टोली पलट गई. इस दौरान बड़ा हादसा होने से बच गया. उसको बचाने के लिए स्थानीय लोग आ गया है व बाइक सवार युवकों द्वारा किस तरह से अवैध खनन माफिया को बचाने के प्रयास किए गए. यह पूरा वाक्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगेगा, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस खनन विभाग व प्रशासन के अधिकारियों की सांस फूली रही. घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया गया है.

एसआईटी ने खनन माफियाओं का 6 किलोमीटर तक किया पीछा

अलवर एसआईटी की टीम को अवैध खनन की जानकारी मिली. जिसके बाद जांच करने मालाखेड़ा में बेलंदी गांव टीम पहुंची. उसको पहाड़ से करीब 6 टन पत्थर लेकर ट्रैक्टर-टॉली आती नजर आई. एसडीएम, एसएचओ व खनन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों की टीम ने ट्रैक्टर-टॉली का पीछा किया. चालक पत्थरों से भरे ट्रैक्टर को कार के आगे-आगे दौड़ने लगा. ट्रैक्टर को पकड़ने वाले ही थे कि बीच में बिना नम्बर की बुलेट मोटरसाइकिल लेकर एक युवक आ गया. जो काफी देर तक एसआईटी की कार के आगे-आगे चलता रहा. साइड ही नहीं दी व रास्ता रोके रखा इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली चालाक ने फरार होने का प्रयास किया.

पढ़ें-कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने 8 साल के मासूम की अपहरण कर हत्या, दुष्कर्म की आशंका

एसआईटी की टीम ने ट्रैक्टर का करीब 6 किमी पीछा किया. कार के आगे ट्रैक्टर को तेजी से दौड़ते हुए ले जाता रहा, लेकिन आगे जैसे ही घुमाव आया ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर पलटते ही चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन एसआईटी की टीम ने बाइक पर आए युवक मोहन सिंह पुत्र कजोड़ी गुर्जर निवासी बाण बिलंदी का पता लगा लिया. जिसके खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है.

इस पूरी कार्रवाई के दौरान एसआईटी में मालाखेड़ा के उपखण्ड अधिकारी अनुराग हरित, मालाखेड़ा थानाधिकारी विनो सामरिया, क्षेत्रीय खनिज अधिकारी जैद अली, सर्वेयर पदम सिंह शामिल थे. जिन्होंने अवैध खनन माफिया का पीछा किया. 6 किलोमीटर तक ट्रैक्टर व माफिया की बाइक के पीछे कार दौड़ानी पड़ी, लेकिन आगे चलकर उसे पकड़ लिया गया. एक दिन पहले ही अवैध खनन की कार्रवाई करने पहुंची टीम को देख टपूकड़ा के निकट एक गांव में ट्रैक्टर चालक ने पानी में ट्रैक्टर को उतार दिया और खुद भाग गया था. इस ट्रैक्टर को निकालने में पुलिस को करीब दो घण्टे का समय लगा था.

अलवर में लगातार खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं. अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खनन विभाग पुलिस और प्रशासन की तरफ से कार्यवाही की जा रही है. वन विभाग क्षेत्र में खुलेआम अवैध खनन हो रहा है. इसको रोकने के लगातार प्रयास जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details