राजस्थान

rajasthan

Special: बहरोड़ में दो साल से अधूरा है सड़क निर्माण कार्य, लोगों को हो रही परेशानी

By

Published : Nov 26, 2019, 10:23 AM IST

पिछली भाजपा सरकार में बजट घोषणा के बाद शुरू हुआ बहरोड़ के ढिंढोर हरियाणा बॉर्डर से लेकर कुंड हरियाणा बॉर्डर तक बनने वाला स्टेट हाइवे पिछले दो साल से अधूरा है. जिसके कारण यहां के लोगों को परेशानी हो रही है.

behror news, बहरोड़ न्यूज, अलवर न्यूज, alwar latest news, पिछली भाजपा सरकार,  स्टेट हाइवे का अधूरा निर्माण कार्य
बहरोड़ में पिछले दो साल से अधूरा पड़ा सड़क निर्माण कार्य

बहरोड़ (अलवर).पिछली भाजपा सरकार में बजट घोषणा के बाद बहरोड़ के ढिंढोर हरियाणा बॉर्डर से लेकर कुंड हरियाणा बॉर्डर तक बनने वाले स्टेट हाइवे का काम शुरू हुआ था, जो पिछले दो साल से अधूरा है. जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को रोज मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि सड़क में जगह-जगह बने गड्ढे बने है. वाहन चालकों का कहना है कि इस सड़क से गुजरना बहुत ही मुश्किल हो रहा है, जब वाहन इस सड़क से गुजरते हैं तो धूल उड़ती है और हालात खराब हो जाती है. जबकि रात के समय एक तो उड़ती हुई धूल और दूसरी तरफ से बड़े वाहनों की लाइट सीधी आंखों में पड़ती है. जिससे कुछ भी दिखाई नहीं देता है और कई बार दुर्घटना घट जाती है.

बहरोड़ में पिछले दो साल से अधूरा पड़ा सड़क निर्माण कार्य

आपको बता दें कि गंडाला, माजरी, भीटेडा, भीमपुरा, कान्हवास, मांडण सहित कई गांवों के लोग रोजाना इस अधुरी सड़क से सफर करते हैं. वहीं बच्चों ने बताया कि किस तरह से उनको स्कूल जाते समय मुसीबत होती है. उन्होंने बताया कि हम स्कूल के लिए निकलते हैं तो स्नान करके निकलते हैं लेकिन रास्ते में ही हालत खराब हो जाती है.

यह भी पढे़ं : स्पेशल: आज 'पानीपत' की पटकथा और भारत का इतिहास कुछ और होता, अगर 'मराठा' महाराज सूरजमल की सलाह मानते

बता दें कि इस सड़क मार्ग से रोजाना काफी विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाते हैं. सड़क की हालत करीब दो साल से दयनीय बनी हुई है. संबंधित विभाग के अधिकारी समस्या को जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं.

एक बाइक सवार ने कहा कि टूटी सड़क पर रोजाना दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं. धुंध और घने कोहरे के कारण समस्या और बढ़ जाती है. वहीं बहरोड़ उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने तो बोलने से मना कर दिया, लेकिन बाद में कहा कि वह अभी आए हैं और निर्माण कंपनी से बात करके आपको बताएंगे.

Intro:bjp सरकार में बजट घोषणा के बाद सुरु हुए बहरोड के ढिंढोर हरियाणा बॉर्डर से लेकर कुंड हरियाणा बॉर्डर तक बनने वाले स्टेट हाइवे पिछले दो साल से अधूरा होने के कारण सड़क की हालत खस्ता होने से मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। Body:बहरोड - एंकर- bjp सरकार में बजट घोषणा के बाद सुरु हुए बहरोड के ढिंढोर हरियाणा बॉर्डर से लेकर कुंड हरियाणा बॉर्डर तक बनने वाले स्टेट हाइवे पिछले दो साल से अधूरा होने के कारण सड़क की हालत खस्ता होने से मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में जगह जगह बने गड्ढों से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है । वाहन चालकों का कहना है कि इस सड़क से गुजरना बहुत ही मुश्किल हो रहा है जब वाहन इस सड़क से गुजरते है तो धूल उड़ती है व हालात खराब हो जाते है जबकि रात्री के समय मे एक तो उड़ती हुई धूल व दूसरी तरफ से बड़े वाहनों की लाइट सीधी आंखों में आती है जिससे कुछ भी दिखाई नही देता है और कई बार दुर्घटना घट जाती है । गंडाला , माजरी, भीटेडा , भीमपुरा , कान्हवास , मांडण , सहित देकड़ों गांवो के लोग रोजाना सफर करते है । ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो इस मार्ग का पूरा हाल बात रहै है कि किस तरह से उनको स्कूल जाते कितनी पीड़ा का सामना करना पड़ता है । उन्होंने बताया कि हम स्कूल के लिए निकलते है तो स्नान करके निकलते है लेकिन रास्ते मे ही हालत खराब हो जाती है व स्वास लेने में भी परेशानी होती है । इस सड़क मार्ग पर रोजाना काफी विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाते हैं । सड़क की हालत करीब दो साल से दयनीय बनी हुई है । संबंधित विभाग के अधिकारी समस्या को जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं । एक मोटर साइकिल यात्री ने कहा कि टूटी सड़क पर रोजाना दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। धुंध और घने कोहरे के कारण समस्या ओर बढ़ जाती है । बहरोड उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा से बात की तो उन्होंने कैमरे के सामने तो बोलने से मना कर दिया और कहा कि में अभी आया हूँ और निर्माण कंपनी से बात करके आप को बताता हूँ । वैसे तो मुख्य समस्या बजट की होगी । जिसके कारण ही सड़क निर्माण कार्य रुका हुआ है । बाइट- छात्र , बाइट- छात्रा ,बाइट- बाइक सवार - पीटीसी हँसराज बहरोड़ अलवरConclusion:गंडाला , माजरी, भीटेडा , भीमपुरा सहित देकड़ों गांवो के लोग रोजाना सफर करते है । ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो इस मार्ग का पूरा हाल बात रहै है कि किस तरह से उनको स्कूल जाते कितनी पीड़ा का सामना करना पड़ता है । उन्होंने बताया कि हम स्कूल के लिए निकलते है तो स्नान करके निकलते है लेकिन रास्ते मे ही हालत खराब हो जाती है व स्वास लेने में भी परेशानी होती है । इस सड़क मार्ग पर रोजाना काफी विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाते हैं । सड़क की हालत करीब दो साल से दयनीय बनी हुई है । संबंधित विभाग के अधिकारी समस्या को जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं । एक मोटर साइकिल यात्री ने कहा कि टूटी सड़क पर रोजाना दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details