राजस्थान

rajasthan

केंद्रीय कारागार में हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी मौत, जेल प्रशासन ने कही ये बात

By

Published : Jun 7, 2023, 7:09 AM IST

अलवर केंद्रीय कारागृह की ओपन जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहे एक कैद की मंगलवार को मौत हो गई. बताया गया कि कैदी पिछले लंबे समय से टीवी की बीमारी से ग्रसित था और उसका उपचार (Prisoner dies in Central Jail in Alwar) चल रहा था.

Prisoner dies in Central Jail in Alwar
Prisoner dies in Central Jail in Alwar

अलवर.जिला केंद्रीय कारागृह की ओपन जेल में 14 साल से हत्या के मामले में सजा काट रहे एक कैद की मंगलवार को मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि कैदी को टीवी की बीमारी थी और लंबे समय से उसका उपचार चल रहा था. ऐसे में मंगलवार को अचानक तबीयत खराब होने पर उसे राजीव गांधी सामान्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. केंद्रीय कारागार में कैदी की मौत होने के बाद जेल प्रशासन ने इसकी सूचना कैदी के परिजनों को दी. उसके बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया. वहीं, बुधवार सुबह मेडिकल बोर्ड द्वारा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कैदी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसेक बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

कैदी के परिजनों ने बताया कि मृतक रामचंद्र निवासी मांढ़न का रहने वाला था. रामचंद्र अपने चाचा चिरंजी और भाई रामेश्वर के साथ अप्रैल 2017 में 302 आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. रामचंद्र का व्यवहार बेहतर और शांत था. इसलिए जेल प्रशासन की तरफ से उसे अप्रैल 2022 से ओपन जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. वहीं, रामचंद्र को लंबे समय से टीवी की बीमारी थी. जिसका इलाज जयपुर और अलवर में चल रहा था. मंगलवार को अचानक तबीयत अधिक खराब हो गई. जिस पर साथ के कैदियों ने जेल प्रशासन को इसकी सूचना दी. उसके बाद उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें - Dholpur Jail News : अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी की मौत, जांच में जुटी पुलिस...

वहीं, कैदी की मौत के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की मौजूदगी में शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जेल प्रशासन की ओर से बताया गया कि मामले की सूचना कैदी के परिजनों को दी गई है वहीं उच्च अधिकारियों को भी मामले से अवगत करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details