राजस्थान

rajasthan

सरिस्का में महिला का शव मिलने का मामला: जांच अधिकारी बदला, आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर 6 दिन बाद शव लेने पहुंचे परिजन

By

Published : Feb 14, 2022, 3:40 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 11:21 PM IST

बानसूर के भूपसेड़ा गांव की सुनीता का शव लेने के लिए परिजन 6 दिन बाद मोर्चरी पहुंचे. परिजनों की मांग पर जांच अधिकारी बदला गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन (Assurance of accused arrest in woman dead body case) पर परिजनों शव लेने को तैयार हुए.

Assurance of accused arrest in woman dead body case
सरिस्का में महिला का शव मिलने का मामला

अलवर. बानसूर के भूपसेड़ा गांव की रहने वाली सुनीता का शव भर्तहरि धाम के पास सरिस्का के जंगल में 8 जनवरी को मिला था. उसका एक हाथ और पैर कटा हुआ था. उसका चेहरा भी क्षत-विक्षत मिला था. परिजन व ग्रामीण हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की लापरवाही के चलते महिला की मौत हुई. परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया. 6 दिन बाद सोमवार को परिजन राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में शव देने के लिए पहुंचे.

सोमवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में पहुंचे. मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम (postmortem of Alwar missing woman) किया. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. मामले की जांच बानसूर की जगह दूसरे जांच अधिकारी को ट्रांसफर कर दी गई है. परिजनों की अन्य मांगे भी पूरी करने का आश्वासन दिया गया है. परिजनों ने कहा कि अगर एक माह में आरोपी गिरफ्तार नहीं होते हैं, तो पुलिस प्रशासन परिजनों के सामने माफी मांगेगा.

पढ़ें:सरिस्का के जंगल में मिले महिला के शव की शिनाख्त, हत्या की आशंका

बता दें कि सुनीता का नसबंदी का ऑपरेशन हुआ था. चिकित्स की राय पर वह घर के बाहर घूम रही थी. इस दौरान वह अचानक गायब हो गई. परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी. उसके बाद 8 फरवरी को महिला का शव सरिस्का के जंगलों में पड़ा हुआ मिला. मृतका का शव राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ था. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर शव लेने से मना कर दिया था.

पढ़ें:Woman Dead Body Found in Alwar : भर्तहरि धाम के पास जंगल में मिला महिला का क्षत-विक्षत शव, जानवर के हमले की आशंका

इस संबंध में परिजन लगातार बानसूर में धरना दे रहे थे. रविवार को अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ व जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर सहित सांसदों के समझाने के बाद परिजन शव लेने के लिए तैयार हुए.

Last Updated : Feb 14, 2022, 11:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details