राजस्थान

rajasthan

महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, पति और उसका दोस्त गिरफ्तार

By

Published : Sep 26, 2019, 9:45 AM IST

अलवर के किशनगढ़बास में 21 सितंबर को हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि उसने ही अपने दोस्त को सुपारी देकर हत्या की वारदात करवाई है.

Alwar Murder Case, महिला की हत्या

किशनगढ़बास (अलवर).खैरथल थाना इलाके के रामनगर गांव में 21 सितंबर को सुबह करीब चार बजे 27 साल की महिला स्वर्ण कौर की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस वक्त महिला नींद में थी. मृतका के पति सुरेंद्र सिंह ने खैरथल थाने में पत्नी की हत्या का मामला दर्ज करवाया था.

अलवर में महिला की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस की जांच में सामने आया कि पति सुरेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी की हत्या करवाई थी. बताया जा रहा है कि उसने ही अपने दोस्त को सुपारी देकर हत्या की वारदात को अंजाम दिलाया. पुलिस ने अब आरोपी पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें:श्रम मंत्री टीकाराम जूली को हुआ डेंगू, जयपुर में चल रहा है इलाज

थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक सेगाथिर और जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर ने जघन्य हत्याकांड के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम गठित करने का निर्देश दिए थे. जांच में सामने आया है कि मृतका के पति सुरेंद्र सिंह ने 40 हजार रुपये की सुपारी देकर पत्नी की हत्या करवाई है. इसके लिए मृतका के पति सुरेंद्र सिंह ने अपने दोस्त और गिरवास गांव के रहने वाले मनजीत सिंह को सुपारी दी थी.

Intro:Body:एंकर : 4 दिन पूर्व नींद में सो रही महिला पर बंदूक से हत्या मामले मे,पुलिस ने किया पर्दाफाश,अवैध संबंध व ग्रेक्लेश के चलते पति ने अपनी पत्नी की करवाई हत्या,अपने ही दोस्त को सुपारी देकर हत्या को दिलवाया अंजाम,पुलिस ने आरोपी पति व उस के दोस्त को गिरफ्तार कर हत्याकांड का किया पर्दाफाश ।
वीओ : किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र के खैरथल थाने के गाँव रामनगर में गत 21 सितंबर सुबह करीब 4 बजे गहरी नींद में सो रही एक 27 वर्षीय महिला स्वर्ण कौर की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतका के पति सुरेंद्र सिंह पुत्र जरनैलसिंह जाति रायसिख निवासी रामनगर ने खैरथल थाने में पत्नी की हत्या होने का मामला दर्ज करवाया था।
थाना अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस जयपुर सेगाथिर जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर जिला भिवाड़ी के द्वारा निर्देशन में जघन्य हत्याकांड के अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा सिद्धांत व वृत्त किशनगढ़बास चांदमल चौधरी के निर्देशन में खैरथल थानाधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई अनुसंधान मृतका के पति सुरेंद्र सिंह ने 40 हजार रुपये की सुपारी देकर पत्नी की हत्या करवाई है। मृतका के पति सुरेंद्र सिंह ने अपने दोस्त जो पड़ोस के गाँव गिरवास निवासी मनजीत सिंह को सुपारी देकर अपनी ही पत्नी की हत्या करवा दी।
बाईट : संजय शर्मा,थानाधिकारीConclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details