राजस्थान

rajasthan

ऑन डिमांड हथियार सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार, करता था होम डिलीवरी

By

Published : May 21, 2023, 2:33 PM IST

अलवर पुलिस ने ऑन डिमांड हथियारों की होम डिलीवरी करने वाले एक तस्कर को धर दबोचा है. उसके पास से कई देसी बंदूक और कट्टे मिले हैं.

ऑन डिमांड हथियार सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार
ऑन डिमांड हथियार सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार

अलवर. अलवर के नौगावा थाना पुलिस ने ऑन डिमांड हथियार सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर हथियारों की होम डिलीवरी किया करता था. सोशल मीडिया के माध्यम से लोग हथियार पसंद करते थे. फिर उसकी कीमत तय होती और उसके बाद तस्कर हथियारों की डिलीवरी किया करता था.

अलवर के नौगावा थाना पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने एक तस्कर को 5 अवैध देसी बंदूक के साथ धर दबोचा है. उसके पास से 315 बोर, एक देसी बंदूक 315 कट्टा रॉड व एक मोटरसाइकिल बरामद किए हैं. नौगावा थानाधिकारी बने सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सुनहेडा से चिड़ावा चौराहा की तरफ आ रहा है. वो व्यक्ति अवैध हथियार बेचने की फिराक में है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत ही जाप्ता टीम के साथ चिड़वा चौराहे पर नाकाबंदी कर दी. वहां से गुजरने वाले प्रत्येक वाहनों की तलाशी शुरु कर दी. तभी सुनहेडा की तरफ से एक युवक बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने बाइक को रोकने कहा तो युवक भागने लगा. पुलिस टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद घेराबंदी करके उसे पकड़ने में सफलता पायी. फिर उसे मौके से गिरफ्तार कर थाने ले आयी. पुलिस की जांच पड़ताल में आरोपी ने अपना नाम रमन जाटव बताया और कहा कि वो जयसिंह पुरा थाना बड़ौदामेव हाल निवासी है.

पुलिस ने आरोपी रमन जाटव को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल इस मामले में पुलिस की अनुसंधान जारी है. पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपी ऑन डिमांड हथियार सप्लाई किया करता था. काफी लंबे समय से हथियारों की तस्करी के कारोबार से जुड़ा हुआ था. हथियार तस्कर हथियारों की होम डिलीवरी किया करता था. इसके एवज में लोग उसे मुंह मांगे कीमत दिया करते थे.

पढ़ें राजस्थान में बेकाबू थार ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदा, 3 की मौत, 3 की हालत गंभीर

अब अलवर पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि तस्कर हथियार कहां से लेकर आता था और किन लोगों को बेचा करता था. इस संबंध में लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है. इसके खिलाफ जिले के अन्य थानों में भी हथियार सप्लाई करने के मुकदमें दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details