राजस्थान

rajasthan

तैयार हुई पूरे प्रदेश में पट्टा वितरण की नीति, 4 घंटे 40 मिनट तक हुआ मंथन

By

Published : Aug 28, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 7:09 PM IST

अलवर में सरकार आपके द्वार (Sarkar Apke Dwar) कार्यक्रम के तहत पट्टा वितरण प्रक्रिया शुरू होगी. अलवर में इसके लिए नई गाइडलाइन तैयार कर ली गई है. इन नए नियमों के आधार पर पूरे प्रदेश में लोगों को पट्टे वितरित (lease distribution process) किए जाएंगे.

Alwar news, lease distribution process
राजस्थान में पट्टा वितरण प्रक्रिया होगी शुरू

अलवर. 2 सितंबर से अलवर सहित पूरे प्रदेश में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पट्टा वितरण प्रक्रिया शुरू होगी. पूरे प्रदेश में इस साल 10 लाख पट्टे वितरण की योजना तैयार की गई है. पट्टे वितरण में किन नियमों के तहत लोगों को पट्टे दिए जाएंगे. किस तरह की छूट लोगों को इस बार मिलेगी. सरकार में कैबिनेट की तरफ से अलवर में नई गाइडलाइन तैयार की गई है. यूडीएच मंत्री इस नई नीति को अंतिम रूप दे रहे हैं. इन नए नियमों के आधार पर पूरे प्रदेश में लोगों को पट्टे वितरित किए जाएंगे.

अलवर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की वर्कशॉप चल रही है. इसमें यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (UDH Minister Shanti Dhariwal), यूडीएच विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी अलवर में मौजूद रहे. शुक्रवार रात 10 बजकर 30 मिनट से देर रात 3 बजकर 10 मिनट तक यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा (Kunji Lal Meena) और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की एक अहम बैठक हुई.

राजस्थान में पट्टा वितरण प्रक्रिया होगी शुरू

बैठक में पूरे प्रदेश में पट्टा वितरण के लिए नई गाइडलाइन बनाई गई. जिसमें कैबिनेट से किन बिंदुओं पर छूट लेनी है, किस आधार पर पट्टे वितरण किए जाएंगे. पट्टा वितरण प्रक्रिया में किस वर्ग को राहत दी जाएगी. किन नियमों पर कानून के तहत पूरी प्रक्रिया हो गई.

यह भी पढ़ें.प्रदेश में ई-ऑक्शन से 564 करोड़ रुपए आरक्षित राशि के 74 रॉयल्टी ठेकों की नीलामी प्रक्रिया आरंभ

इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. ये बैठक 4 घंटे 40 मिनट तक चली इस बैठक में पूरे प्रदेश के लिए पट्टा वितरण की नीति तैयार की गई. प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा ने शनिवार को अलवर के मिनी सचिवालय (Alwar Mini Secretariat) के निरीक्षण के दौरान यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें.दोनों निगम माली हालत सुधारने के लिए अपने रिसोर्स बढ़ाने में जुटे

उन्होंने कहा कि अलवर के लिए अच्छी बात है कि यहां तैयार की गई नीति के अनुसार पूरे प्रदेश में पट्टा वितरण कार्यक्रम होगा. 2 सितंबर से पट्टे वितरण की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए पूरी योजना तैयार कर ली गई है. शनिवार शाम 5 बजे इस को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. कुंजीलाल मीणा ने कहा कि सरकार जयपुर में व्यस्त रहती है. अधिकारी कई कामों में लगे रहते हैं.

उन्होंने कहा कि मंत्री 68 साल की उम्र में भी लगातार रात-दिन काम करने में लगे हुए हैं. सभी मुद्दों पर ध्यान दे रहे हैं. वह एक-एक बिंदु को अच्छे से समझ कर अधिकारियों से उन पर चर्चा करने के बाद उन को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इन सभी नियम और बिंदुओं को कैबिनेट के सामने रखा जाएगा. पूरे प्रदेश में कैबिनेट की मंजूरी देने के बाद पट्टे वितरण प्रक्रिया शुरू होगी.

नए भवन में जल्द शिफ्ट होगा जिला कलेक्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय

वहीं दूसरी ओर से अलवर में 7 साल से लटका अलवर का मिनी सचिवालय का काम तेजी से चल रहा है. अधिकारियों की मानें तो जल्द ही जिला कलेक्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जिला न्यायालय नए भवन में शिफ्ट होगा. अलवर के लोगों को एक ही जगह पर सभी सुविधाएं मिलेंगी.

यूडीएच विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को मिनी सचिवालय का निरीक्षण किया. साथ ही वहां की व्यवस्थाएं देखी. उन्होंने कहा कि अलवर से भेजे गए सभी प्रस्ताव मंजूर किए जाएंगे और उनको जरूरत के हिसाब से बजट दिया जाएगा.

Last Updated : Aug 28, 2021, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details