राजस्थान

rajasthan

अलवर में फिर मॉब लिंचिंग, गोवंश ले जा रहे युवक को भीड़ ने पीटा

By

Published : Sep 23, 2019, 12:33 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 2:49 PM IST

अलवर के बहरोड़ में रविवार देर रात को एक गो तस्कर को गांव वालों ने पकड़ लिया और बुरी तरह पीट दिया. गो तस्कर का इलाज अस्पताल में जारी है.

अलवर मॉब लिंचिंग की खबर, alwar mob linching news, अलवर के बहरोड़ में मॉब लिंचिंग, Mob lynching in Behror of Alwar, अलवर में गो तस्कर को पीटा, cow smuggler beaten in Alwa

बहरोड़ (अलवर).मॉब लिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. रविवार देर रात शाहजहांपुर क्षेत्र के फुसा की ढाणी में एक गो तस्कर भीड़ के हत्थे चढ़ गया. भीड़ ने गो तस्कर मूनफेद खान को बुरी तरह पीट दिया. घटना की जानकारी मिलते ही शाहजहांपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गो तस्कर को शाहजहांपुर अस्पताल में भर्ती कराया. पिटाई से गो तस्कर मूनफेद के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है.

बहरोड़ में एक गो तस्कर को गांव वालों ने पीटा

बहरोड़ डीएसपी ने बताया कि शाहजहांपुर थाना पुलिस ने रात को गो तस्करी के लिए दो गाड़ियों में गायों को भरकर लेकर जाने की सूचना के बाद नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी के बाद पुलिस ने गो तस्करों को रोकने का इशारा भी किया, लेकिन गो तस्कर नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे. पुलिस की टीम उनका पिछा किया. तस्करों की एक गाड़ी को फुसा की ढाणी के ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जबकि दूसरी गाड़ी में मौजूद गो तस्कर भागने में कामयाब हो गए.

पढ़ेंः 'पपला गुर्जर' मामले में अलवर पुलिस को मिल सकती है बड़ी सफलता

ग्रामीणों ने गो तस्कर मूनफेद की जमकर पिटाई की और गाड़ी में तोड़फोड़ भी किया. पुलिस ने गाड़ी से 7 गोवंश बरामद किए हैं. गो तस्करों ने कोटपूतली जेल के पास आवारा घूम रही गायों को गाड़ियों में भर कर बहरोड़ हरसोरा सोतानाला होते हुए हरियाणा ले जाने की जाने की फिराक में थे. नाकाबंदी तोड़ कर भागते वक्त एक गो तस्कर को रास्ते में ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पीटने लगे, तभी पुलिस समय रहते मौके पर पहुंच गई और गो तस्कर को ग्रामीणों से बचा लिया.

पढ़ेंः अलवरः डीजल टेंकर में लगी आग... चालक ने कूदकर बचाई जान

जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी गो तस्करी के मामले दर्ज हैं. आरोपी रविवार की रात शाहजहांपुर पुलिस की नाकाबन्दी तोड़कर फरार हुआ था. वहीं पुलिस ने मौके से गाड़ी में 7 गोवंश मुक्त कराकर बाबा खेतानाथ गोशाला में भेज दिया है. गो तस्कर मूनफेद ने बताया कि वह गायों को कोटपूतली से लेकर टपूकड़ा ले जा रहा था. लेकिन रास्ते में ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर डाली.

Intro:जिले में नही थम रही मॉब लिंचिंग का मामला , देर रात को शाहजहांपुर क्षेत्र के फुसा की ढाणी में गोतस्कर भीड़ के हत्थे चढ़ गया । गोतस्कर मुनफेद खान की पिटाई कर डाली ।Body:बहरोड - एंकर- जिले में नही थम रही मॉब लिंचिंग का मामला , देर रात को शाहजहांपुर क्षेत्र के फुसा की ढाणी में गोतस्कर भीड़ के हत्थे चढ़ गया । गोतस्कर मुनफेद खान की पिटाई कर डाली ।
मामले की जानकारी लगते ही शाहजहांपुर पुलिस मौके पर पहुंची और गोतस्कर को शाहजहाँपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया । पिटाई से गोतस्कर मुनफेद के हाथ मे फेक्चर आ गया है जिसका इलाज साहजहाँपुर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है ।
घटना देर रात साहजहाँपुर के खुसा की ढाणी की है ।
आपको बता दे कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी गोतस्करी के है मामले दर्ज , आरोपी रात शाहजहाँपुर पुलिस की नाकाबन्दी तोड़कर हुआ फरार हुआ था । पुलिस ने मौके से गाड़ी में 7 गोवंश मुक्त कराकर बाबा खेतानाथ गोशाला में भेज दिया है गोतस्कर मूनफेद ने बताया कि वह गायों को कोटपूतली से लेकर टपूकड़ा ले जा रहा था । लेकिन रात को ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर डाली। बाइट- मूनफेद - गोतस्करConclusion:शाहजहांपुर पुलिस मौके पर पहुंची और गोतस्कर को शाहजहाँपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया । पिटाई से गोतस्कर मुनफेद के हाथ मे फेक्चर आ गया है जिसका इलाज साहजहाँपुर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है ।
घटना देर रात साहजहाँपुर के खुसा की ढाणी की है ।
आपको बता दे कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी गोतस्करी के है मामले दर्ज , आरोपी रात शाहजहाँपुर पुलिस की नाकाबन्दी तोड़कर हुआ फरार हुआ था ।
Last Updated :Sep 23, 2019, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details