राजस्थान

rajasthan

Alwar Crime News : जसराम गुर्जर-विक्रम लादेन गैंग के बीच फायरिंग मामला, एक और आरोपी गिरफ्तार...पिस्टल बरामद

By

Published : Dec 1, 2021, 8:43 PM IST

अलवर के बहरोड उपखंड में आपसी रंजिश के चलते जसराम गुर्जर और विक्रम लादेन गैंग के बीच हुई फायरिंग के मामले में (Alwar Crime News) एक और आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार (Firing accused arrested in Alwar) कर लिया है. साथ ही वारदात में प्रयुक्त की गई पिस्टल भी बरामद की है.

Firing accused arrested in Alwar
अलवर में फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

बहरोड़ (अलवर).उपखंड के जेनपुरबास गांव में आपसी रंजिश को लेकर जसराम गुर्जर और विक्रम लादेन गैंग में हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Firing accused arrested in Alwar) है. साथ ही गिरफ्तार आरोपी से वारदात में प्रयुक्त की गई पिस्टल भी जब्त की गई है.

नीमराणा थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बहरोड़ के जेनपुरबास गांव में एक माह पूर्व जसराम गुर्जर और विक्रम लादेन गैंग के बीच फायरिंग हुई थी. मामले के मुख्य आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. ऐसे में बुधवार को मामले में कार्रवाई करते हुए तरुण चड्डा निवासी रोहतक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही वारदात के दौरान काम में ली गई पिस्टल भी जब्त की गई है. जबकि अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं.

पढ़ें. Alwar News: बानसूर में महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

आपको बता दें कि लादेन गैंग ने बदमाश जसराम गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही जसराम गुर्जर और विक्रम लादेन गैंग में आपसी रंजिश के चलते टकराव बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details