राजस्थान

rajasthan

Fire Accident in Behror: नीमराणा की एक कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, अब तक काबू नहीं

By

Published : Dec 20, 2021, 10:28 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 10:43 AM IST

नीमराणा के जापानी कंपनी डाईकन के गोदाम में भीषण आग लग (Fire Accident in Behror) गई. पूरा गोदाम धूं-धूं कर जल गया. 10 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

Fire Accident in Behror, Behror news
नीमराणा में गोदाम में लगी आग

बहरोड़ (अलवर). नीमराणा में जापानी कंपनी डाईकन के गोदाम में भीषण आग लग गई. सूचना पर 10 से अधिक दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी हुई है. प्रशासन के आला अधिकारी भी पूरे मामले की जांच में जुटे हैं. 10 घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

नीमराणा में गोदाम में लगी आग

हादसे के बाद नीमराणा, बहरोड़, सोतानाला और कोटपूतली की दमकलें मौके के लिए रवाना (fire broke out in a warehouse of Neemrana) हुई. आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही है. जापानी कंपनी डाईकन AC बनाती है. पूरा गोदाम धूं-धूं कर जल रहा है. स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी में जुट गया है. आग किस कारण लगी, यह भी पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें.चलते ट्रेलर में अचानक लगी भीषण आग, देखिए VIDEO...

बता दे कि करीब आठ साल पहले भी कंपनी के गोदाम भी आग लगी थी. जिसमें भी करोड़ों रुपए के नुकसान हुआ था. आग पर काबू कब पाया जाएग, इस बारे में कुछ कह नही जा सकता.

Last Updated :Dec 21, 2021, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details