राजस्थान

rajasthan

किसान आंदोलन: हरियाणा बॉर्डर पर 14वें दिन भी महापड़ाव जारी, जयपुर-दिल्ली हाईवे जाम करने की चेतावनी

By

Published : Dec 15, 2020, 11:43 AM IST

अलवर के पास हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का 14वें दिन भी महापड़ाव जारी है. किसानों ने सड़कों को छावनी में तब्दील कर दिया है. किसानों ने जल्द मांगें नहीं माने जाने पर दिल्ली जयपुर-हाइवे को पूरी तरह से बंद करने की चेतावनी दी है.

Farmers mahapadav, Alwar news
हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का महापड़ाव

बहरोड़ (अलवर). शाहजहांपुर में हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का महापड़ाव 14वें दिन भी जारी है. कड़ाके की सर्दी में बॉर्डर पर टेंट लगा कर अलाव के सहारे किसान डटे हैं. वहीं किसानों ने जल्द मांगे नहीं माने जाने पर दिल्ली जयपुर-हाइवे को पूरी तरह से बंद करने की चेतावनी दी है.

हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का महापड़ाव

शाहजहांपुर में हरियाणा बॉर्डर पर किसान 14 दिन से किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के समर्थन में दिल्ली कूच करने को डटे हैं. बॉर्डर के पास ही किसान सड़क पर टेंट लगा कर आग के आगे अलाव करते खुद को ठंड से बचा रहे हैं वहीं अपनी मांगों को मनवाने के लिए डटे हुए हैं. किसानों का कहना है सरकार की हठधर्मिता की वजह से उन्हें कड़ाके की सर्दी के मौसम में खुले आसमान तले रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि 3 कृषि कानूनों को जब तक वापिस नहीं लिया जाता है या किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य का कानून सरकार नहीं बनाती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें.कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन जारी, सरकार बोली- बैठक की तारीख तय करें किसान

किसानों ने जल्द मांगे नहीं माने जाने पर दिल्ली-जयपुर हाइवे (Delhi-Jaipur Highway) को पूरी तरह से बंद कर हाइवे पर आवागमन को बंद कर दिया जाएगा. फिलहाल, दिल्ली-जयपुर हाइवे पर आवागमन चालू है. किसान आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने हाइवे जाम होने पर वैकल्पिक मार्ग पर वाहनों को डायवर्ट करने का रुटचार्ट बना लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details