अलवर.दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के बाद दिल्ली जयपुर के लोगों को एक और सौगात मिलने वाली है. भारतीय रेलवे दिल्ली से जयपुर के बीच एलिवेटेड ट्रैक पर ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है. इस ट्रैक पर 200 से 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ सकेंगी. सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल एलिवेटेड ट्रैक बिछाने का काम शुरू हो जाएगा. इस ट्रेन के चलने के बाद दिल्ली से जयपुर के बीच का सफर 2 घंटे का रह जाएगा. इसका असर ट्रैक के रास्ते में पड़ने वाले जिलों पर भी पड़ेगा. अलवर के आसपास के शहर व औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
इंडियन रेलवे ने दिल्ली कैंट से जयपुर तक एलिवेटेड रेल ट्रैक बनाने की योजना तैयार की है. Elevated ट्रैक पर 200 से 220 KMH की रफ्तार से हाई स्पीड ट्रेन चलाई जाएंगी. जमीन से तकरीबन 15 से 18 मीटर की ऊंचाई पर ट्रेन एलिवेटेड ट्रैक्स पर दौड़ेगी. इसके तहत ही एलिवेटेड रेल ट्रैक को मंजूरी दी गई है. कहा जा रहा है कि इससे जयपुर का सफर आसान हो सकेगा. कम समय में लोग जयपुर पहुंच सकेंगे. समय पर ट्रेन का संचालन होगा तो लोगों को भी सुविधा मिलेगी. दिल्ली से जयपुर ट्रेन के सफर में अभी 5 से 6 घंटे का समय लगता है. एलिवेटेड ट्रैक बनने के बाद यह दूरी 2 से 3 घंटे की रह जाएगी.