राजस्थान

rajasthan

अलवर : कार में जिंदा जला ड्राइवर, फ्रंट सीट पर मिली केवल हड्डियां...आधा घंटा पहले पत्नी को फोन कर कही थी ये बात

By

Published : Jul 2, 2021, 12:32 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 12:41 PM IST

अलवर के बानसूर (Alwar Bansur) में एक बड़ा हादसा सामने आया है. जहां कार चालक की जिंदा (Driver brunt Alive) जलकर मौत हो गई. घटना गांव गूंता व बबेड़ी मार्ग पर हुई है. पुलिस मौके से साक्ष्य जुटाकर सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

car driver brunt alive in basur alwar
car driver brunt alive in basur alwar

बानसूर (अलवर) :हरसोरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार के दिन उस समय सनसनी फैल गई जब गांव गूंता-बबेडी मार्ग पर ड्राइवर के कार में जिंदा जलने की खबर मिली. बीच सड़क पर राख हुई कार को देख पहले तो कुछ लोग सामान्य घटना समझ वहां से निकलते रहे. लेकिन फिर किसी राहगीर की सूचना पर जब पुलिस वहां पहुंची तो कार के अंदर जली हुई लाश देख दंग रह गई. पुलिस ने मृतक की पहचान उसके मालिक छगन लाल यादव निवासी गूंता के रूप में की है.

कार में जिंदा जला ड्राइवर

हरसौरा थाना प्रभारी सत्यनारायण सिंह ने बताया कि बीती रात गूंता निवासी छगन बहरोड़ जा रहा था. लेकिन कार में आग लग जाने से चालक छगन की जिंदा जलकर मौत हो गई. सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना दी. थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया. वहीं, घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई जिसके बाद एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं.

पढ़ेंःCRIME : जिस मशीन से डिपॉजिट होता है कैश, उसी से छेड़छाड़ कर निकाले 4.50 लाख रुपए, 16 दिन बाद बैंक को लगी भनक

पत्नी से कहा था जल्द ही लौटूंगा

पुलिस के मुताबिक घटना बीती देर रात्रि को करीब 12:00 बजे के बाद की है. टैक्सी नंबर की इटियोस गाड़ी का मालिक छगन लाल यादव अपने घर से रात्रि को बहरोड़ की ओर निकला था. जहां अपना काम निपटाने के बाद वह गांव गूता वापस लौट रहा था. बताया जा रहा है इस दौरान उसकी अपनी पत्नी से भी फोन पर बात हुई थी जिसमें उसने जल्द ही घर लौटने की बात कही थी. लेकिन अज्ञात कारणों से कार में आग लग गई जिसमें छगनलाल यादव निवासी गूंता की जिंदा जलकर मौत हो गई.

पढ़ेंःकहीं आप शर्ट की इस जेब में मोबइल तो नहीं रखते, अगर हां तो ये खबर आपके लिए है

हत्या के पहलू की भी जांच

घटना स्थल पर कार सड़क के बिलकुल बीचों बीच खड़ी हुई मिली है. वहीं मृतक का कंकाल गाड़ी की फ्रंट सीट पर शयनावस्था में मिला है. कार सीएनजी पर थी और चारों तरफ से लॉक थी. पुलिस ने मौके पर स्पेशल टीम और डॉग स्क्वायड को बुलवाकर साक्ष्य जुटाए हैं. गाड़ी में आग लगने के क्या कारण थे, इसकी जांच की जा रही है. वहीं हत्या के पहलू पर भी पुलिस तफ्तीश में जुटी है.

Last Updated :Jul 2, 2021, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details