राजस्थान

rajasthan

जनता आक्रोशित, किसान लाचार...हर तरफ भ्रष्टाचार है : अरुण सिंह

By

Published : Nov 30, 2022, 10:13 PM IST

राजस्थान में जन आक्रोश रैली को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह बुधवार को बहरोड पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कुशासन वाली सरकार के खिलाफ संघर्ष का ऐसा बिगुल बजेगा कि जनता के साथ इस सरकार को उखाड़ देंगे.

अरुण सिंह
अरुण सिंह

बहरोड (अलवर).राजस्थान में जन आक्रोश रैली को लेकर (BJP Jan Aakrosh Yatra in Rajasthan) बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह बहरोड पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा की तैयारी हो चुकी है. ये यात्रा सभी 200 विधानसभाओं में जाएगी.

यात्रा को लेकर बीजेपी की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. अरुण सिंह ने कहा कि भरतपुर, धौलपुर, कोटा, अलवर, जयपुर सहित सभी जिला अध्यक्षों से बात की. उन्होंने कहा कि रूट मैप तैयार किया है. इसको लेकर (Rajasthan BJP Incharge in Alwar) पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट हैं. राजस्थान में कुशासन वाली सरकार के खिलाफ संघर्ष का ऐसा बिगुल बजेगा कि जनता के साथ इस सरकार को उखाड़ देंगे. उन्होंने कहा कि जनता आक्रोशित है, किसान लाचार है, हर तरफ भ्रष्टाचार का आलम है.

अरुण सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के सरकार में हर तरफ (Arun Singh Slams Gehlot Government) जंगलराज है. ऊपर से राहुल गांधी बोलते हैं कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों पार्टी के एसेट हैं. जबकि मैं कहता हूं कि ये दोनों राजस्थान के लिए लायबिलिटी हैं. संपत्ति नहीं, बल्कि राजस्थान के लिए विपत्ति कहूंगा.

पढे़ं :Jan Aakrosh Yatra : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल आएंगे जयपुर, 51 रथ को करेंगे रवाना

अरुण सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में जंगलराज है. जनता उसका जवाब (Crime in Rajasthan) देने के लिए तैयार है. कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान की जनता अब जाग चुकी है और आने वाले 2023 में कांग्रेस पार्टी को जड़ से उखाड़ देगी. राजस्थान में मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लूटने की खुली छूट दे रखी है. यहां तक कि मंत्री सरकार को डूबा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के एक मंत्री ने तो यहां तक कह दिया कि आने वाले समय में एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में सारे कांग्रेस के विधायक आ जाएंगे. इससे यह तय होता है कि कांग्रेस के मंत्री जान चुके हैं कि आने वाले 2023 में 8-10 विधायक ही इस चुनाव में जीत पाएंगे. एक सवाल के जवाब में भाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह सरकार ज्यादा दिन चल पाएगी. उनके मंत्री घमंड में आकर पता नहीं क्या-क्या बोलते हैं. आने वाले समय में कांग्रेस के सभी मंत्री हारने वाले हैं, जनता इसका जवाब देगी. इस दौरान बीजेपी उत्तर जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव, बीजेपी नेता मोहित यादव, रोहिताश प्रधान आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details