राजस्थान

rajasthan

भारत जोड़ो यात्रा ने NDA को हिलाकर रख दिया है, भाजपा केवल झूठ के सहारे : CM गहलोत

By

Published : Dec 20, 2022, 5:25 PM IST

भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में पूरी हो चुकी है. यह यात्रा हरियाणा में बुधवार को प्रवेश करेगी. इससे पहले मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा कब तक झूठ के सहारे सत्ता में रहेगी. हमेशा भाजपा के नेता किसानों का कर्ज माफ नहीं होने की बात कहते हैं.

CM Gehlot
अशोक गहलोत

किसने क्या कहा, सुनिए...

अलवर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर भाजपा को (CM Gehlot Targets BJP) आड़े हाथों लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा भारत जोड़ो यात्रा ने एनडीए को हिलाकर रख दिया है. मोदी व अमित शाह के दबाव में दिल्ली की मीडिया काम कर रही है. तीन प्रमुख मोर्चों पर यात्रा निकाली जा रही है. हजारों लोग खड़े रहते हैं. लोगों में उत्साह है. इस यात्रा का वोटों की राजनीति से कोई सीधा संबंध नहीं होता है.

हालांकि, अवसर को वोट बैंक में बदला जाएगा. प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का बड़ा प्रभाव पड़ा है. राजस्थान के प्रत्येक जिले से लोग इसमें शामिल हुए हैं. चुनाव आयोग, ईडी सहित सभी एजेंसियां डरी हुई हैं. ऊपर से लिस्ट बनाई जाती है, उसके अनुसार योजना बनाकर कार्रवाई होती है. पहले जनता क्या सोचती है, उसके हिसाब से सरकार चलती थी. जनता के विरोध के बाद मंत्री मुख्यमंत्री अपने पदों से इस्तीफा देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है. आने वाले बजट में महंगाई पर ध्यान दिया जाएगा. 500 रुपए में सिलेंडर के अलावा कई अन्य कदम उठाए जाएंगे. एक करोड़ लोगो को पेंशन दी जा रही है. चिरंजीवी योजना, शहरों में रोजगार, उड़ान, पुरानी पेंशन सहित पांच बिंदुओं पर केंद्र को ध्यान देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि पहले मैं खुद अंग्रेजी के खिलाफ था, लेकिन आज विदेश में मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. मोदी राज में प्रत्येक व्यक्ति दबाव में है. अग्निवीर योजना गलत है. देशभर में राइट टू एजुकेशन व हैल्थ के अधिकार का कानून बनना चाहिए. सभी लोग स्वास्थ्य योजनाओं से खुश हैं. योजनाओं में जो बदलाव की आवश्यकता होगी वो बदलाव किए जाएंगे. प्रदेश में ओला व जोमैटो में काम करने वालों के लिए योजना बनाई जाएगी. भाजपा कहती है कि कर्जा माफ नहीं हुआ है. कॉपरेटिव बैंक का कर्जा माफ हुए है. मुख्यमंत्री ने उदाहरण देकर जानकारी दी. भाजपा झूठ बोलकर राज कर रही है. कोरोना में 35 लाख लोगों तक भोजन सरकार ने दिया. व्यक्ति को सोशल सिक्योरिटी मिले. इसका कानून लोकसभा में आना चाहिए.

पढ़ें :Congress Crisis : गहलोत की कुर्सी सेफ...लेकिन इस तारीख को हो सकता है बड़ा फैसला

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि प्रदेश में 485 किलोमीटर यात्रा रही. 24 को दिल्ली में 9 दिन का रेस्ट होगा. 70 कंटेनर का मेंटेनेंस होना है. यात्री अपने परिवार के पास (Bharat Jodo Yatra) जाना चाहते हैं, इसलिए यह फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा व आगे यात्रा बढ़ेगी. किसान दिवस व जय जवान दिवस मनाया जाएगा. राजस्थान सरकार ने बेहतर इंतजाम किए हैं. भारत जोड़ो यात्रा का असर अब देखने को मिल रहा है.

जयराम रमेश ने आगे कहा कि भारत सरकार ईस्टर्न कैनाल योजना पर अब कुछ सकारात्मक होने लगी है. एक बयान आया है कि 75 प्रतिशत व 25 प्रतिशत के बजट पर केंद्र सरकार सोच सकती है. 60 प्रतिशत युवा दलित व ग्रामीण वर्ग से आते हैं. प्रदेश पहला राज्य होगा, जो एप बेस लोगों के लिए योजना बनाएगा. दो या तीन योजना केवल राजस्थान में हैं, उनको अन्य राज्यों व देश में लागू होनी चाहिए. कानून के आधार पर लोगों को हक मिलेगा, अगर किसी को हक नहीं मिले तो व्यक्ति कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकता है. 70 संस्थानों से राहुल गांधी मिले हैं. कुछ समय में परिणाम आने लगेंगे.

राजस्थान होगा पहला राज्य : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ओला, उबर और जोमैटो सहित ऑनलाइन एप के माध्यम से (Congress Politics in Rajasthan) सेवाएं देने वाले लोगों का शोषण होता है. ऐसे में इन लोगों के लिए सरकार योजना बनाएगी. जल्द ही कानून बनाया जाएगा, जिससे इन लोगों को बेहतर रोजगार मिल सके.

रंधावा ने बताया राजनीतिक साजिश : सिख दंगों के आरोपी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के मामले पर बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश है. इसकी उनको कोई जानकारी नहीं है. यह केवल कांग्रेस को बदनाम करने का प्रयास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details