राजस्थान

rajasthan

कांग्रेस से ज्यादा भाजपा में फूट, भारत जोड़ो यात्रा में सभी को करना चाहिए सहयोग : बीडी कल्ला

By

Published : Nov 20, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 3:39 PM IST

BD Kalla Targets BJP
प्रभारी मंत्री कल्ला का भाजपा पर निशाना...

अलवर प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला रविवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने अलवर के जिला परिषद में (Minister Kalla Alwar Visit) जिला स्तरीय अधिकारियों की 20 सूत्री कार्यक्रम सहित अलग-अलग मुद्दों पर बैठक लेते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए बीडी कल्ला ने कहा कि कांग्रेस एक जुट है, लेकिन भाजपा में फूट है.

अलवर.मंत्री बीडी कल्ला ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से ज्यादा भाजपा में फूट है. कांग्रेस के नेता स्वतंत्र हैं, लेकिन भाजपा में वसुंधरा राजे हों या फिर कोई और, उनको स्वतंत्रता नहीं है. भारत जोड़ो यात्रा के मुद्दे पर (Congress on Vasundhara Raje) बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए. यात्रा के रूट में बदलाव पर मंत्री ने चुप्पी साधे रखी तो वहीं अलवर के मुद्दे पर भी चुप नजर आए.

बीडी कल्ला ने कांग्रेसियों से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए तैयारियों का जायजा लिया. रविवार सुबह जिला परिषद सभागार में अधिकारियों की एक मीटिंग लेते हुए अलवर जिले में बढ़ते साइबर क्राइम, जमीनों के फर्जीवाड़े सहित विभिन्न मुद्दों पर निर्देश दिए. उसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई फूट नहीं है. कांग्रेस एक है, लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. भाजपा में हालात खराब हैं. भाजपा में नेताओं को कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है. नेताओं को यात्रा निकालने का अधिकार नहीं है.

प्रभारी मंत्री कल्ला का भाजपा पर निशाना...

वसुंधरा राजे की यात्रा पर पार्टी ने रोक लगा दी है, जबकि कांग्रेस पार्टी में ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में सभी को सहयोग करते हुए जुड़ना चाहिए. गुर्जर समाज व मीणा समाज के विवाद पर मंत्री ने चुप्पी साधे रखी. उन्होंने कहा कि इसके बारे में हमको जानकारी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो अलवर के लोगों की समस्या सुनने के लिए समय-समय पर जनसुनवाई कर रहे हैं व लोग अपनी समस्या उनके सामने रख सकते हैं. अलवर जिले में जमीनों पर कब्जे के मामले पर मंत्री ने कहा कि जो मामला न्यायालय में है, उस मामले को उच्च न्यायालय में जाना चाहिए.

वहीं, मंत्री टीकाराम जूली, जुबेर खान व रामगढ़ विधायक के मुद्दे पर मंत्री ने चुप्पी साधे रखी, कुछ भी बोलने से मना कर दिया. अलवर की विज्ञान नगर व शालीमार कॉलोनी के मामले पर (Public Hearing in Alwar) मंत्री ने तुरंत जिला कलेक्टर को निर्देश दिए और लोगों की समस्या का समाधान करने के आदेश दिए. कांग्रेस पार्टी में आपसी विवाद के सवाल पर मंत्री बीडी कल्ला बचते दिखाई दिए.

पढ़ें :Exclusive : 42 साल में कल्ला नहीं कर सके इस समस्या का समाधान, अब किया ये दावा

मंत्रियों ने अधिकारियों को दिए निर्देश : मंत्री बीड़ी कल्ला ने अधिकारियों की मीटिंग ली। इस दौरान उन्होंने जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. सरकारी अस्पतालों में इंश्योरेंस योजना के तहत होने वाले इलाज का पैसा समय पर अस्पतालों को मिले. बीपीएल व अन्य सरकारी योजनाओं में लोगों का नाम जोड़ने का काम भी चल रहा है. जिन लोगों को गलत तरह से लाभ मिल रहा है, उनके नाम हटाए जाएंगे. पेंडिंग बिजली कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं. सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ भी प्रशासन की तरफ से उन को चिन्हित करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अर्चना शर्मा बोलीं- भारत जोड़ो यात्रा से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे : उदयपुर पहुंचीं अर्चना शर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति सशक्त हो और आम जनता को योजनाओं का लाभ मिले, समाज कल्याण बोर्ड इसके लिए प्रयास कर रहा है. इसके अलावा उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि राहुल गांधी का मानना है कि जिस तरह से देश में विसंगतियां उत्पन्न हो गईं हैं, उनके निवारण के लिए साथ ही देश की अखंडता को कायम रखने के लिए इस तरह की यात्रा निकाली जा रही है. राजस्थान समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष ने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस पार्टी को सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.

Last Updated :Nov 20, 2022, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details