राजस्थान

rajasthan

बहरोड़ मेरी जन्मभूमि, क्षेत्र के विकास के लिए पीछे नहीं हटूंगा: बलबीर छिल्लर

By

Published : Nov 1, 2021, 7:29 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 8:27 PM IST

अलवर जिला प्रमुख बनने के बाद पहली बार बलबीर छिल्लर अपने पैतृक गांव बहरोड़ पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. अपने संबोधन में छिल्लर ने कहा कि बहरोड़ मेरी जन्मभूमि, मेरे क्षेत्र के विकास के लिए मैं पीछे नहीं हटूंगा.

Alwar Zila Pramukh in Behror
Alwar Zila Pramukh in Behror

बहरोड़.'बहरोड़ मेरी जन्मभूमि, मेरे क्षेत्र के विकास के लिए मैं पीछे नहीं हटूंगा. आप सभी के आशीर्वाद से में आज एक बड़े पद पर बैठा हूं. ये बात नवनिर्वाचित अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर ने प्रमुख बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव बहरोड़ पहुंचने पर कही.

अलवर से बहरोड़ पहुंचने पर मुख्य चौराहे कांकर दोपा गांव में ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया गया. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए छिल्लर ने कहा कि आज मुझे जो कुछ मिला है ये सब आपके आशीर्वाद से मिला है. आपका प्यार और प्रेम मुझ पर सदैव इसी तरह बना रहे.

बहरोड़ के विकास के लिए पीछे नहीं हटूंगा: छिल्लर

पढ़ें:बानसूर में बदला गणित, पहले दिन कांग्रेस तो दूसरे दिन भाजपा ने मारी बाजी...समझिये पूरा गणित

छिल्लर ने कहा कि जिला प्रमुख मैं नहीं आप बने हैं. मेरे से 5 साल के दौरान क्षेत्र में जो विकास कार्य करवाने हैं, खूब कराएं. पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. हर गांव में आठ दस लोगों की कमेटी बनाएं और कमेटी में जो निर्णय हो, उस पर सरपंच के लेटर पेड पर लिख कर लाएं. ताकि किसी के मन मे कोई भ्रम ना हो. सरपंच अपनी पंचायत में खूब काम कराएं ताकि गांव सुंदर व स्वस्थ दिखे. स्वागत कार्यक्रम के बाद जिला प्रमुख नीमराना के काठ का माजरा पहुंचे.

Last Updated : Nov 1, 2021, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details