राजस्थान

rajasthan

Sariska Tiger Reserve: अलवर में फ्रेंडली हो रहे हैं बाघ, आबादी के बीच में रहता है मूवमेंट

By

Published : Apr 21, 2023, 3:25 PM IST

अलवर के सरिस्का अभ्यारण में टाइगर फ्रेंडली हो रहे हैं. बीते 3 माह से बाघ के दो शावक शहरी क्षेत्र के नजदीक डेरा जमाये हुए हैं. जिसके चलते रोमांच के साथ-साथ डर भी बना हुआ है. वह इसलिए क्योंकि उसी क्षेत्र में टाइगर ने गाय का शिकार किया है.

alwar sariska tiger reserve
अलवर में फ्रेंडली हो रहे हैं बाघ, आबादी के बीच में रहता है मूवमेंट

अलवर में फ्रेंडली हो रहे हैं बाघ, आबादी के बीच में रहता है मूवमेंट

अलवर. रणथंभौर में बाघ अग्रेसिव हैं, आए दिन बाघों के आपसी संघर्ष के मामले सामने आते हैं. वहीं अलवर में बाघ फ्रेंडली हो रहे हैं. दो नए शावक बीते 3 माह से शहर की आबादी के आसपास क्षेत्र में घूम रहे हैं. करीब 2 महीने बाला किला बफर रेंज के प्रताप बंद क्षेत्र में उनकी मूवमेंट रही. अब शहर के बीच भूरा सिद्ध हनुमान मंदिर के पीछे के जंगल में दोनों शावकों ने डेरा जमा रखा है. मंदिर के पास बने एक पानी के कुंड में शावक पानी पीते हुए व पानी से अठखेलियां करते हुए नजर आए. गर्मी के मौसम में वन्य जीव पानी में बैठते हैं और उस का आनंद लेते हैं. इस दौरान उन्होंने ने एक गाय का शिकार किया. विगत कई दिनों से उनकी मूवमेंट इसी क्षेत्र में है.

ये भी पढ़ेंःSariska Tiger Reserve : 15 दिन से लापता बाघ ST 25 कैमरे में हुआ कैद, अधिकारियों ने ली राहत की सांस

टाइगर ने किया है गाय का शिकारःअलवर के भूरा सिद्ध हनुमान मंदिर परिसर के पीछे बनी पानी टंकी में टाइगर पानी पीने के लिए पहुंचा था. पिछले करीब 4 दिनों से टाइगर की लोकेशन यहीं आसपास है. वन विभाग की टीम भी इनकी मॉनिटरिंग में लगी हुई है. भूरासिद्ध हनुमान मंदिर में भक्तों ने टाइगर को पानी पीते हुए और पानी में नहाते हुए देखा. इस दौरान लोगों ने उसका वीडियो भी बनाया. टाइगर के शहर की सीमा में आने का डर है. हालांकि इससे पहले दोनों शावक एक साथ नजर आए थे. इस नजारे का वनकर्मियों ने वीडियो भी बनाया है. पता चला है कि टाइगर ने मंदिर के आसपास ही गाय का शिकार किया है. इस कारण टाइगर तीन-चार दिन से वहीं है. शिकार खाने के बाद वहीं उसी क्षेत्र में पानी पीने आते है. इस दौरान उन्हें कई बार पानी पीते हुए देखा गया है.

ये भी पढ़ेंःSariska Tiger Reserve: सरिस्का में युवा बाघ ने किया गाय का शिकार, कैमरे में हुआ कैद

अलवर शहर से सटा हुआ है सरिस्का का बफर जोनःअलवर शहर से लगता सरिस्का क्षेत्र का बफर जोन है. यहां बाला किला, प्रताबंध के आसपास के क्षेत्र में कई बार टाइगर देखे गए हैं. पिछले करीब 1 साल से टाइगर एसटी 19 व एसटी 18 देखे गए हैं. उनके दो शावक भी इसी क्षेत्र में घूम रहे हैं. कई बार दो टाइगर व उनके दो शावक आसपास देखे गए हैं. तभी से यहां वन प्रशासन की टैरेटरी बढ़ गई है. सरिस्का के डीएफओ डीपी जागावत ने बताया कि सरिस्का में टाइगर की संख्या 25 हो गई है. इसमें 11 फीमेल टाइगर ST 7, ST 8, ST 2, ST 7, ST9, ST 10, ST12, ST17, ST14, ST19, ST 22 हैं. 7 मेल टाइगर ST15, ST20, ST21, ST18, ST23, ST24, ST25 हैं. इनमें टाइगर एसटी 29 व एसटी 30 भी नए जुड़ गए हैं, जो रणथम्भौर से अलवर आए हैं. इस तरह सरिस्का में अब कुल 28 टाइगर हो गए हैं. जिनमें 14 बाघिन, 8 बाघ और 6 शावक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details