राजस्थान

rajasthan

Alwar Police Action : पुलिस ने 270 जगहों पर दबिश देकर 415 लोगों को पकड़ा, बानसूर से 54 गिरफ्तार

By

Published : Mar 26, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Mar 26, 2023, 6:27 PM IST

अलवर में भिवाड़ी और बानसूर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में (Alwar Police Action) 469 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Alwar Police Action
अलवर पुलिस की कार्रवाई

अलवर पुलिस की कार्रवाई.

अलवर. जिले में भिवाड़ी और बानसूर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. भिवाड़ी पुलिस ने 270 जगह पर कार्रवाई करते हुए 415 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि बानसूर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में कुल 21 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

वाहन-मोबाइल जब्त : एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि यह अभियान पुलिस मुख्यालय की अनुपालना में शनिवार शाम 5:00 बजे से शुरू किया गया था. इसमें करीब 500 पुलिसकर्मियों ने एक साथ 270 अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर कुल 415 अपराधियों को धर दबोचा.

पढ़ें. Big Action of Police: प्रतापगढ़ में पुलिस का तस्करों से मुठभेड़, 3 करोड़ के मादक पदार्थों के साथ दो गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने आपराधिक तत्वों से करीब 100 मोबाइल फोन सहित 28 वाहन और हथियार भी जब्त किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में 39 ऐसे अपराधिक तत्व हैं जो लंबे समय से स्थाई वारंट पर फरार चल रहे थे. इसके अलावा अवैध हथियार रखने वाले बदमाश, जुआ-सट्टा खेलने वाले और चोरी-डकैती सहित मारपीट के मामले में फरार बदमाश शामिल हैं.

बानसूर में अलग-अलग थाना पुलिस ने 54 बदमाशों को दबोचा : बानसूर डीएसपी सुनील जाखड़ ने बताया कि पुलिस मुख्यालय तथा आईजी के आदेशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वांछित अपराधियों तथा अपराधिक प्रवृत्ति अपराधियों की धड़पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बानसूर थानाधिकारी हेमराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए कुल 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, बानसूर के हरसोरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामले में 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 15 वाहन भी जब्त किए हैं. थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान दो हिस्ट्रीशीटर विजय ओर सत्यवीर को गिरफ्तार किया है.

Last Updated :Mar 26, 2023, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details